3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर.... पुलिस की गाड़ी पर ट्रक पलटा.... 2 महिला पुलिसकर्मी सहित 3 की मौत..... एक जिंदा बचा.....
Truck overturns 3 policemen died one left alive tragic accident Two women policemen are also among the dead




...
डेस्क। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। पीआरवी पर ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। करौंदी से इनोवा एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की तरफ जा रही थी। उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की तरफ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर 112 पर पलट गया। पीआरवी में दो महिला आरक्षी चालक सहित चार पुलिसकर्मियों की तैनाती थी, जिसमें से कॉन्स्टेबल आनंद को बाहर जीवित निकालने की जानकारी मिल रही है। इनोवा 2908 में शशि कला यादव, रीता कुशवाहा, चालक कृष्णेंद्र, कॉन्स्टेबल आनंद की तैनाती की जानकारी मिली है।
तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक सिपाही घायल हो गया। मृतकों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस की गाड़ी जा रही थी। पीछे से एक टैंकर भी आ रहा था। इसी दौरान सफीपुर कोतवाली में महदीखेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानकर संकरी पुलिया आ गई और टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी टैंकर से भिड़ गया। टैंकर दूध का था।