बड़ा फैसला: अब 'वन MLA-वन पेंशन'.... विधायकों को अब सिर्फ एक ही कार्यकाल की मिलेगी पेंशन.... भत्तों में भी होगी कटौती.... CM बोले, 'चाहे कितनी बार चुनाव जीता हो, पेंशन एक टर्म की मिलेगी'.....
MLA Pension News Announced change pension formula get only one pension allowances cut Punjab MLA Pension News




...
Punjab MLA Pension News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन के फॉर्मुले में बदलाव का ऐलान किया। अब विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगी। अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी। इसी तरह से विधायकों की फैमिली के पेंशन में भी कटौती का फैसला किया जा रहा है। भगवंत मान ने कहा, विधायक हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं। लेकिन बहुत सारे विधायक तीन बार जीते, चार बार जीते, 6 बार जीते, लेकिन वे हार गए। उन्हें हर महीने लाखों रुपए की पेंशन मिलती है। किसी को 5 लाख, किसी को 4 लाख पेंशन मिल रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, तो पहले सांसद रहे, फिर विधायक रहे, वे दोनों की पेंशन ले रहे हैं। ऐसे में पंजाब सरकार बड़ा फैसला करने जा रही है।
भगवंत मान ने कहा, चाहें कोई कितनी बार जीते, लेकिन अब से सिर्फ एक पेंशन मिलेगी। जो करोड़ों रुपए बचेंगे, उन्हें लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। युवा डिग्रियां लिए घर पर बैठे हैं। जिन्होंने नौकरी मांगी, तो उन्हें लाठीचार्ज मिला। उनपर पानी फेंका नया। उन्हें नौकरियां नहीं मिलीं। ऐसे में हम इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं। बता दें पंजाब में अभी तक व्यवस्था थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था उतनी बार कि उसकी उतनी पेंशन पक्की हो जाती थी,अब बस 1 पेंशन होगी।
बता दें कि पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है। पंजाब पर लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसका जिक्र सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी कर चुके हैं। उन्होंने पीएम को राज्य की दयनीय वित्तीय हालत की जानकारी दी और कहा कि पिछली सरकार पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ गई है। भगवंत मान केंद्र सरकार से दो साल तक सलाना 50 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज देने की मांग कर चुके हैं।
छह बार विधायक रहीं पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल, लाल सिंह, सरवन सिंह फिल्लौर को हर महीने तीन लाख 25 हजार रुपये मिलते हैं। रवि इंदर सिंह, बलविंदर सिंह को हर महीने दो लाख 75 हजार रुपये की राशि मिलती है। वहीं 10 बार के विधायक की पेंशन छह लाख 62 हजार प्रतिमाह है।अब सभी पूर्व व मौजूदा विधायकों को सिर्फ 75 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। मान सरकार पांच साल में 80 करोड़ रुपये की बचत करेगी और यह राशि जन कल्याणकारी कार्यों में खर्च की जाएगी।