CGPSC रिजल्ट BIG NEWS: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने घोषित किए विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा के नतीजे.... देखें पूरा रिजल्ट एक क्लिक में......




रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुलसचिव / उप कुलसचिव / सहायक कुलसचिव (उच्च शिक्षा विभाग) का अंतिम चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 10/ 2020 / परीक्षा / दिनांक 17/12/2020 प्रकाशन की तिथि 23/12/2020 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 02 / 2021 / परीक्षा / दिनांक 09/02/2021 द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुलसचिव तप कुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव के क्रमशः 03, 09 एवं 03 कुल 15 पद विज्ञापित किए गए थे।परिणाम जारी किया है।
कुलसचिव, उप कुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव के दिनांक 16/09/2021 को जारी लिखित परीक्षा परिणाम में विज्ञापित पद क्रमशः 03, 09 एवं 03 का 03 गुना अर्थात् 09 27 एवं 09 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया जाना था परंतु वर्गवार / उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुलसचिव, उप कुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव पद हेतु क्रमश 06, 20 एवं 09 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया है।
उपरोक्त पदों हेतु लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर वर्गवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुलसचिव उप कुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव के कुल 15 पदों के विरुद्ध 11 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची / अनुपूरक सूची जारी की जा रही है।
देखे रिजल्ट




