हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: फ्लैट में धड़ल्ले से चल रहा था ऑनलाइन सेक्स रैकेट.... बेहद आपत्तिजनक हालत में मिले.... आठ महिलाओं सहित 11 लोग गिरफ्तार.... ऐसे होती थी बुकिंग.....

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: फ्लैट में धड़ल्ले से चल रहा था ऑनलाइन सेक्स रैकेट.... बेहद आपत्तिजनक हालत में मिले.... आठ महिलाओं सहित 11 लोग गिरफ्तार.... ऐसे होती थी बुकिंग.....

डेस्क। फ्लैट में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा था। आठ महिलाएं सहित 11 को गिरफ्तार किया गया है। देह व्यापार के लिए असम, पश्चिम बंगाल, उड़िसा आदि राज्यों से महिलाएं बुलाई गई थी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर एक बार फिर एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। देहरादून के पटेल नगर थाना पुलिस ने टीएचडीसी कॉलोनी दबिश देकर आठ महिलाओं समेत 11 लोगों को आपत्तिजनक हालत गिरफ्तार किया हैं। इसके साथ पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। आरोपियों में दो ग्राहक भी शामिल हैं। मौके से मेरठ निवासी संचालक को भी पुलिस ने दबोचा है। 

इंस्पेक्टर पटेलनगर देवेंद्र चौहान ने बताया कि देहराखास, टीएचडीसी कॉलोनी स्थित फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने शनिवार देर रात मौके पर छापा मारा। इस दौरान फ्लैट के दो कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में महिलाएं और पुरुष मिलें। सभी के खिलाफ देह व्यापार को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से पुलिस ने देह व्यापार के सरगना राजीव (39)निवासी शास्त्रीनगर, मेरठ, ग्राहक राजा (24) पुत्र इम्तियाज निवासी भलस्वा डेरी, श्रदानंद कॉलोनी, दिल्ली और शुभम (20) पुत्र वीर सिंह निवासी डीएल रोड, अंबेडकर कॉलोनी, को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर देह व्यापार से जुड़ी महिला ज्योति (34) निवासी गोविंदपुरम, बापू धाम गाजियाबाद, वसीमा (34) पुत्री हनीफ निवासी माधवपुरम, सेक्टर तीन मेरठ, क्षेत्री (38) निवासी तोढे जलढका थाना झालुग जिला दार्जलिंग, असम, रेखा दर्जी (32) निवासी रैग, दार्जलिंग, हाल पता मदनपुर खादर, दिल्ली, आयशा (24) निवासी इस्लामिया बस्ती मस्जिद के पास थाना सहारनपुर और सुनीता लौहार (37) निवासी डीमाटी स्टेट थाना कालचिनी जिला जलपाइगुड़ी, पश्चिम बंगाल, प्रमिला बारला (38) निवासी गौरबद्वार लालमटिया जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा, हाल निवासी किलोकरी, दिल्ली, पूजा (28) निवासी प्रसाह प्रशिक्षण केंद्र, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।