CG बीच सड़क बदमाशों के उत्पात का VIDEO: एयरगन-चाकू लेकर शाम को शराब दुकान और ढाबे में की लूटपाट.... राहगीरों को भी पीटा.... फिर जो हुआ.... 3 आरोपी गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....

CG बीच सड़क बदमाशों के उत्पात का VIDEO: एयरगन-चाकू लेकर शाम को शराब दुकान और ढाबे में की लूटपाट.... राहगीरों को भी पीटा.... फिर जो हुआ.... 3 आरोपी गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....

रायपुर। थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में धारदार हथियार एवं एयरगन से डरा धमकाकर लूट/लूट का प्रयत्न करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत रायपुरा स्थित होटल/दुकान में लूट करने के साथ ही विदेशी शराब दुकान में लूट किये थे। आरोपियों द्वारा धारदार हथियार एवं एयरगन से डरा धमकाकर लूट एवं लूट का प्रयत्न किया गया था। घटना में शामिल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त आरोपी गोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

 


 
आरोपियान आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है, जो पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुके है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं एयरगन जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमंाक 353/21 धारा 393 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 354/21 धारा 394, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध 353/21 के तहत प्रार्थी जितेन्द्र कुमार धृतलहरे ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डी.डी.नगर रायपुरा ओव्हर ब्रीज पास स्थित विदेशी मदिरा दुकान में सुपरवाईजर के पद पर कार्य करता है। 

 

 

दिनांक 20.09.2021 के शाम करीबन 5ः30 बजे के आस पास शराब दुकान संचालन के दौरान 03 - 04 लड़के भट्टी परिसर में अपने हाथों मंे धारदार हथियार एवं पिस्तौल जैसे हथियार को लेकर शराब भट्टी के बाहर शराब खरीदने आये लोगों को डराते धमकाते हुऐ शराब दुकान मंे लूट करने के ईरादे से घुसने का प्रयास किये जिन्हें देखकर प्रार्थी सहित शराब भट्ठी मंे काम करने वाले अन्य कर्मचारी तुरंत दुकान के शटर एवं दरवाजा काऊन्टर को बंद किये।

 

 

तब लुट करने आये सभी लोग दुकान के शटर, दरवाजा काऊन्टर को खोलने एवं तोड़ने का प्रयास किए और शटर खोलने के लिए धमकाने लगे। व्यक्तियों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी शटर नहीं खुलने और प्रार्थी द्वारा पुलिस को फोन करते सुनने पर सभी लोग रोड तरफ भाग गये। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी एवं दुकान के अन्य कर्मचारियों द्वारा पूछताछ करने पर लूट करने हेतु आए लडकों का नाम मोना राव, नवीन वर्मा, गोपी एवं वेंकटेंश होना पता चला। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 353/21 धारा 393 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 

 


अपराध 354/21 के तहत प्रार्थी शिवम साहू ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लक ढाबा के नाम से दुकान एवं होटल रायपुरा चौक डी.डी.नगर पास स्थित है, जिसका संचालन वह स्वयं करता है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.09.2021 को शाम करीबन 5ः40 बजे प्रार्थी एवं होटल में काम करने वाले कर्मचारी होटल मंे थे उसी समय मोना राव, नवीन वर्मा, गोपी एवं वेंकटेंश एक साथ शराब दुकान के तरफ से दौड़ते हुये होटल के तरफ आए जो अपने हाथ में धारदार हथियार तथा पिस्तौल जैसा हथियार रखें थे। 

 

 

होटल में आकर प्रार्थी एवं उसके कर्मचारी को धारदार हथियार तथा पिस्तौल जैसा हथियार से डरा धमकाकर प्रार्थी के उपर धारदार हथियार को टिकाकर मारपीट कर पैंट के जेब में रखें नगदी रकम 300 रूपये को लूट लिए एवं दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के उपर पिस्तौल जैसा हथियार टिका कर डराते धमकाते हुये उसके गाल में भी 03-04 थप्पड़ मारे तथा दुकान से चाकलेट से भरे डिब्बा को भी लूट लिये और होटल में रखें 04-05 कुर्सी को पटक कर तोड़ फोड़ कर फरार हो गये। 

 

 


जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 354/21 धारा 394, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना डी.डी.नगर, सायबर सेल एवं थाना आमानाका की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी जी वेंकटेश राव, मोना राव एवं नवीन वर्मा को गिरफ्तार किया गया।

 

 

गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं एयरगन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जी वेंकटेश राव पिता जी मंगल राव उम्र 23 साल, मोना राव पिता नरसिंह राव और नवीन वर्मा पिता बहुर सिंह वर्मा उम्र 28 साल निवासी बंजारी नगर हनुमान मंदिर के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर है।

 

 

देखें वीडियो