कॉलेज में छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन




भीलवाड़ा। माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल व इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्राचार्य के नाम कॉलेज प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। एसएफडी महानगर प्रमुख गौरव शाह ने बताया कि महाविद्यालय में हॉस्टल केंपस का जल्द से जल्द सैनिटाइजर करवाने संक्रमित विद्यार्थी को अन्य विद्यार्थियों से अलग रखे जाने की मांग की, साथ ही राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की गाइडलाइन अनुसार परीक्षाएं करवाने अन्यथा स्थगित कराने की मांग के साथ ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर महानगर मंत्री हर्षित शर्मा, महाविद्यालय संयोजक रितेश सोनी, हर्षित ओझा व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।