Mehreen Qazi Photos: IAS अतहर का दिल, डॉक्टर महरीन पर यूं ही नहीं आया, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम...

Mehreen Qazi Photos: The heart of IAS Athar, the doctor did not come to Mehreen just like that, she is no less than an actress in beauty... Mehreen Qazi Photos: IAS अतहर का दिल, डॉक्टर महरीन पर यूं ही नहीं आया, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम...

Mehreen Qazi Photos: IAS अतहर का दिल, डॉक्टर महरीन पर यूं ही नहीं आया, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम...
Mehreen Qazi Photos: IAS अतहर का दिल, डॉक्टर महरीन पर यूं ही नहीं आया, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम...

IAS Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi Photos:

 

अतहर आमिर खान और महरीन काजी ने सोशल मीडिया के जरिए सगाई की जानकारी दी थी, इसके बाद से लगातार दोनों की तस्वीरें वायरल रही हैं और लोग जमकर उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं. अब दोनों की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कपल काफी क्यूट नजर आ रहा है. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

1/7

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोगों को महरीन और आमिर का रोमांटिक अंदाज खूब पसंद आ रहा है और उनकी फोटोज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

2/7

मेहंदी सेरेमनी में डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) काफी खूबसूरत लुक में नजर आईं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट का क्रीम कलर का लहंगा पहना था. लहंगे के साथ महरीन ने गुलाबी रंग का डिजाइनर दुपट्टा लिया था. उनका लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.(Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

3/7

डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) असल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं और शादी की रस्मों में भी उनका यह अंदाज नजर आ रहा है. वहीं, स्टाइल के मामले अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) भी अपनी होने वाली पत्नी महरीन को टक्कर दे रहे हैं. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

4/7

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) ने हाल ही में सगाई की थी. सगाई में भी दोनों काफी सुंदर लग रहे थे और दोनों की तस्वीरें लगातार वायरल रही हैं. लोग महरीन और आमिर को जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

5/7

डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं. पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही वह एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर मेहरीन दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में में साइंटिफिक ऑफिसर हैं. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

6/7

डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं. मेहरीन की स्टाइल और फैशन से कोई भी इंस्पायर हो सकता है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)

7/7

डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है. वह मेडिसिन में एमडी हैं. महरीन काजी घूमने-फिरने की बेहद शौकीन हैं और वह ट्रेडिशनल के अलावा मॉडर्न ड्रेसेस भी पहनती हैं. (Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi)