Manisha Intentionally kisses Abdu's Face : Manisha Rani ने Abdu Rozik को जबरदस्ती किया KISS, फिर उर्फी जावेद ने कहा कुछ ऐसा, लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...
Manisha Intentionally kisses Abdu's Face: Manisha Rani forced Abdu Rozik to KISS, then Urfi Javed said something like this, people were also stunned- watch video... Manisha Intentionally kisses Abdu's Face : Manisha Rani ने Abdu Rozik को जबरदस्ती किया KISS, फिर उर्फी जावेद ने कहा कुछ ऐसा, लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...




Manisha Intentionally kisses Abdu's Face :
नया भारत डेस्क : Big Boss OTT इस बार बेहद सुर्खियों में है। टास्क में लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं जो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रहा है। जद और आकांक्षा पुरी के Liplook का मामला खत्म नहीं हुआ की इसके बाद अब Manisha rani ने अब्दु रोजिक को जबरदस्ती Kiss किया है। (Manisha Intentionally kisses Abdu's Face)
यह हरकत एक दो बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें की है, जिससे छोटे मियां बेहद परेशान नजर आए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग Manisha को ट्रोल कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर अब Urfi Javed ने भी रिएक्ट किया है और उनकी क्लास ली है। (Manisha Intentionally kisses Abdu's Face)
Video में आप देख सकते हैं की अब्दु रोजिक ने मनीषा रानी के साथ जकूजी में वीडियो शूट किया। Video की शुरुआत में ही Manisha ने अजीब हरकत की है। इस दौरान अब्दू ने गाना गाते दिखे और मनीषा उनके साथ डांस और पोज देती नजर आ रही थीं। इसी बीच मनीषा ने उन्हें पकड़कर एक के बाद एक Kiss करना शुरू कर दिया। (Manisha Intentionally kisses Abdu's Face)
यही नहीं, Manisha बार-बार उन्हें Kiss करने को कह रही थीं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि Manisha की इस हरकत अब्दु रोजिक अपना चेहरा बार-बार दूर कर रहे थे और बाकी लोग खड़े हंस रहे थे। अब्दु का ये video इंटरनेट पर वायरल है। Video में लोगों ने जबरदस्त। रिएक्शन दिया है और Manisha की क्लास लगाई है। (Manisha Intentionally kisses Abdu's Face)
Urfi ने कहा बच्चा नहीं है
अब्दु को जबरदस्ती Kiss करने को लेकर Urfi ने Manisha की जमकर क्लास ली है। सोशल मीडिया सैंसेशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, ‘यह देखना बहुत असहज था। वह उसे जबरन क्यों किस रही थी? वह बच्चा नहीं है। सीमाओं में रहें लोग। (Manisha Intentionally kisses Abdu's Face)