Medical Insurance: खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज, जानिए कैसे मिलेगा लाभ...
Medical Insurance: Good news! Modi government is giving health coverage of Rs 5 lakh, know how to get the benefit... Medical Insurance: खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज, जानिए कैसे मिलेगा लाभ...




Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana :
नया भारत डेस्क : आम बजट में मोदी सरकार ने देश के र10 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है, जिसका देश के 50 करोड़ परिवारों यानि 40 फीसदी आबादी को लाभ होगा। एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा देखने को मिल रहा है. देश में सरकार की ओर से कोविड को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में एक बार फिर से लोगों को अपनी हेल्थ की चिंता सताने लगी है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हेल्थ से जुड़ी योजनाएं भी चलाई जा रही है. इस योजना में लाखों का हेल्थ कवरेज भी लोगों को दिया जा रहा है. आइए जानते हैं, इस योजना के बारे में… (Ayushman Bharat Yojana)
आयुष्मान भारत योजना :
हम बात कर रहे हैं आयुष्मान भारत योजना की. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है. आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाती है. यह योजना गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक कैशलेस पहुंच प्रदान करके उन्हें वित्तीय सुरक्षा देने के लिए तैयार की गई है. (Ayushman Bharat Yojana)
बीमा कवरेज :
योजना के तहत कोई भी आयुष्मान भारत नेटवर्क अस्पताल में सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्राप्त कर सकता है. यह योजना दो लक्ष्यों के साथ शुरू की गई थी- व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में स्वास्थ्य और कल्याण के बुनियादी ढांचे का एक नेटवर्क तैयार करना और दूसरा देश की कम से कम 40 प्रतिशत आबादी को बीमा कवर प्रदान करना था, जो मुख्य रूप से माध्यमिक सुविधाओं से वंचित है. (Ayushman Bharat Yojana)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना :
केंद्र सरकार की इस प्रमुख योजना का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर लगभग 50 करोड़ लोगों या लगभग 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करना है. आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना काफी लोकप्रिय है. यह योजना पीएम मोदी की ओर से साल 2018 में शुरू की गई थी. (Ayushman Bharat Yojana)