Manoj Bajpayee Viral News : Joram के बाद बड़े पर्दे पर होगा Manoj Bajpayee का धमाका, 100वीं फिल्म का हुआ ऐलान, फर्स्ट लुक रिलीज, यहाँ देखें...
Manoj Bajpayee Viral News: After Joram, Manoj Bajpayee will have a blast on the big screen, 100th film announced, first look released, see here... Manoj Bajpayee Viral News : Joram के बाद बड़े पर्दे पर होगा Manoj Bajpayee का धमाका, 100वीं फिल्म का हुआ ऐलान, फर्स्ट लुक रिलीज, यहाँ देखें...
Manoj Bajpayee Viral News :
नया भारत डेस्क : मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन','सत्या','गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। मनोज ने बीते 30 साल से इतने दमदार रोल निभाए की उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए। वहीं अब हाल ही में मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का एलान हुआ है, जिसका नाम 'भैया जी' है। इसके साथ ही इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वो बेहद ही अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई है। आइए एक नजर भैयाजी के इस पोस्टर पर डालते हैं। (Manoj Bajpayee Viral News)
देसी लुक में आ रहे हैं 'भैयाजी'
सामने आए 'भैयाजी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में आप देख सकते हैं कि मनोज गले में गमछा लपेटे, मुंह में सिगरेट लिए एकदम देसी अंदाज में दिख रहे हैं। उनका ये लुक बेहद खूखांर दिख रहा है। मनोज का ये लुक देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म में भी वह अपने लुक और किरदार से लोगों को खूब एंटरटेन करने वाले हैं। मनोज बाजपेयी ने अपने इस लुक का पोस्टर खुद अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट और टीजर को लेकर अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक उनकी ये फिल्म 24 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। वहीं 6 दिन बाद यानी 20 मार्च को फिल्म का टीजर 2 बजकर 42 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। मनोज बाजपेयी के इस फिल्म के एलान के बाद हर कोई उनकी फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहा है। (Manoj Bajpayee Viral News)
फिल्म के बारे में
बता दें कि विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल इस मूवी को लेकर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इससे पहले वह मनोज की शानदार मूवी सिर्फ एक बंदा काफी है का निर्माण कर चुके हैं। बता दें कि ये फिल्म मनोज बाजपेयी के फिल्मी करियर की 100वीं फिल्म है। (Manoj Bajpayee Viral News)
Sandeep Kumar
