Man bought a House Worth Lakhs by Selling Tea : शख्स ने चाय बेचकर खरीद डाला 48 लाख का मकान, बात को सुन पत्रकार भी हिल गया, आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- यहाँ देखें वीडियो




Man bought a House Worth Lakhs by Selling Tea :
नया भारत डेस्क : इंसान जब कोई भी धंधा पूरी ईमानदारी से करता है तो उस में काम जरूर कामयाबी मिलती है. फिर वो धंधा चाहे चाय बेचने का ही क्यों ना हो. अभी एक ऐसे ही चाय बेचने वाले शख्स का वीडियो हर तरफ छाया है. उसने चाय बेचकर ही वो कामयाबी हासिल कर ली जो दूसरे रोजगार में बमुश्किल से मिल पाए. शख्स का दावा है कि उसने चाय बेचकर ही दिल्ली में लाखों रुपये का मकान कर लिया. (Man bought a House Worth Lakhs by Selling Tea)
दिल्ली में खरीदा 48 लाख रुपये का मकान
सोशल मीडिया में एक छोटे से वीडियो क्लिप में शख्स ने एक पत्रकार से कहा कि वो छोटी सी चाय की दुकान चलाता है. उसने बताया कि वो साल 1997 में दिल्ली आया था और तब से चाय की दुकान चला रहा है. शख्स ने कहा, ‘मैं सुबह से शाम तक चाय बेचता हूं. उसी में टाइम मिलता है और शाम चार से छह बजे तक मुरमुरे व पकौड़े बेचता हूं. आज मैंने गांधी नगर में 48 लाख रुपये का मकान लिया है.’ शख्स की ये बातें सुनकर सवाल पूछ रहा पत्रकार तक हिल गया. (Man bought a House Worth Lakhs by Selling Tea)
महंगाई के दावों को झुठलाया
वहीं फेसबुक पर एक अन्य वीडियो क्लिप में शख्स ने महंगाई के दावों को पूरी तरह झुठला दिया. उसने कहा कि कहीं महंगाई नहीं है. अपने दावे में शख्स ने कहा कि एक आदमी दिन में गुटखा-सिगरेट पर 100 से 200 रुपये तक खर्च कर देता है. अगर वो इन्हीं रुपये को बचा ले तो देखिए क्या कर सकता है. रोजगार के सवाल पर उसने कहा कि रोजगार बहुत है. उसके पास ही कारीगर आते हैं जो 300 कमाते हैं और 150 का गुटखा-सिगरेट पी जाते हैं. (Man bought a House Worth Lakhs by Selling Tea)
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-