Mahima Chaudhary Breast Cancer : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं...

Mahima Chaudhary Breast Cancer: Mahima Chaudhary, 48, who is battling cancer, is difficult to recognize, she cried while expressing her pain. Mahima Chaudhary Breast Cancer : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं...

Mahima Chaudhary Breast Cancer : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं...
Mahima Chaudhary Breast Cancer : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं...

Mahima Chaudhary Breast Cancer :

 

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. यह हैरान करने वाला खुलासा एक वीडियो से हुआ है. इस वीडियो को महिमा के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह कैंसर के पता चलने से लेकर इसके ट्रीटमेंट के दौरान होने वाले दर्द और इस पर जीत हासिल करने के बारे में बता रही हैं.

ये सब बताने के दौरान महिमा इमोशनल भी होते हुए नजर आईं. उन्होंने ये भी बताया कि अनुमप की हेल्प और इनकरेजमेंट से वह ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने में सफल रही हैं.

अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर करिया है, उसमें महिमा चौधरी बताती हैं कि उन्हें इसके कोई लक्षण नहीं दिखे थे. लेकिन एक दिन रूटीन चेकअप के दौरान कैंसर के बारे में पता चला. (Mahima Chaudhary Breast Cancer)