LPG Subsidy : मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट! इन महिलाओं को मिलेगी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जानें क्यों...

LPG Subsidy: Big gift from Modi government! These women will get subsidy on gas cylinder, know why... LPG Subsidy : मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट! इन महिलाओं को मिलेगी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जानें क्यों...

LPG Subsidy : मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट! इन महिलाओं को मिलेगी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जानें क्यों...
LPG Subsidy : मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट! इन महिलाओं को मिलेगी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जानें क्यों...

LPG Subsidy :

 

नया भारत डेस्क : अभी हाल ही में रक्षाबंधन से पहले सरकार ने देश में घरेलू एलपीजी गैस के कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी। इस एलान के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी एलान किया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत और 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी। उज्ज्वला योजना के तहत ये कनेक्शन 3 साल यानी 2026 तक दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने के की मंजूरी दी है। (LPG Subsidy)

इसी के साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर महिलाओं के सब्सिडी का लाभ दे रहे हैं। यदि बात की जाए यूपी की तो यहां प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दो फ्री एलजीपी सिलेंडर (रिफिल) दिया जा रहा है। मार्च तक महिलाओें को फ्री गैस सिलेंडर (free gas cylinder) दिए जाएंगे। यूपी में योगी आदित्नाथ ने उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं को साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की हुई है। (LPG Subsidy)

मुख्यमंत्री योगी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में दीपावली व होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। ऐसे महिलाओें के खाते में सब्सिडी का पैसा भी ट्रांसफर किया गया है जो महिलाओं के खाते में पहुंच रहा है। राज्य सरकार मार्च तक फ्री गैस सिलेंडर का लाभ देगी। बता दें कि राज्य सरकार उज्जवला योजना से जुड़े 1.75 परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ दे रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने 2312 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है। इसके बावजूद बहुत सी उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। (LPG Subsidy)

राज्य की बहुत सी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे प्रमुख कारण सभी लाभार्थी महिला का आधार कार्ड (Aadhar card) प्रमाणित नहीं होना है। खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो उज्जवला योजना से जुड़ी 1.75 करोड़ महिलाओं में से करीब 54.0 लाख महिला लाभार्थियों का ही आधार सत्यापित है। ऐसे में आधार प्रमाणित होने पर ही महिलाओं को नि:शुल्क सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा और राज्य सरकार की ओर दी जाने वाली सब्सिडी की राशि भी तभी उनके खाते में आएगी। वहीं जिन महिलाओं का आधार उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है उनको भी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा। (LPG Subsidy)

जैसा कि योगी सरकार ने उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को साल में दो बार, दिवाली और होली पर दो फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया हुआ है। इसके तहत अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च के बीच दो एलपीजी सिलेंडर महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं को पहले सिलेंडर को पूरी कीमत पर खरीदना होगा। (LPG Subsidy)