Lottery Worth Rs 1,096 Crore : इस कार मकैनिक पर मेहरबान हुई माँ लक्ष्मी! लगी पुरे 1,096 करोड़ रुपये की लॉटरी, इसके बावजूद हुआ कुछ ऐसा..., कभी नहीं सोंचा होगा आपने...
Lottery Worth Rs 1,096 Crore: Goddess Lakshmi was kind to this car mechanic! Lottery worth Rs 1,096 crore was held, yet something like this happened, you would never have thought... Lottery Worth Rs 1,096 Crore : इस कार मकैनिक पर मेहरबान हुई माँ लक्ष्मी! लगी पुरे 1,096 करोड़ रुपये की लॉटरी, इसके बावजूद हुआ कुछ ऐसा..., कभी नहीं सोंचा होगा आपने...




Amazing Story :
नया भारत डेस्क : अगर कभी आप कोई बड़ी लॉटरी जीत जाते हैं तो आप इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे? जाहिर है कई सारे लोगों के मन में कई सारे अलग अलग खयाल आए होंगे। इसी तरह एक व्यक्ति ने यूरोमिलियंस जैकपॉट को जीता है और वह इसमें मिली रकम को किस तरह से इस्तेमाल करेगा उसने इस बारे में खुलासा किया है? उसने यह बताया है कि वह कैसे इसमें मिले करोड़ों रुपयों का इस्तेमाल करने वाला है। (Amazing Story)
उसने कहा कि यूरोमिलियंस जैकपॉट का विजेता बनकर करोड़पति बन सकता है लेकिन वह चप्पल पहन कर आरामदायक कुर्सी पर शांत जिंदगी नहीं बिताएगा। मजेदार बात यह है कि नील अपनी जीत को लेकर इतना आश्वस्त थे कि लॉटरी टिकट खरीदने से पहले ही उन्होंने रकम को लेकर प्लानिंक कर ली थी। (Amazing Story)
लॉटरी में जीती इतनी रकम :
नील ट्रॉटर ने 108 मिलियन यूरो यानी की 1,096 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। इसके बाद उन्होंने इस रकम को काफी सोच समझ का इनवेस्ट किया। नील ने इस रकम से काफी सारी जमीनें खरीदीं। नील ट्रॉटर ने अपने और अपनी 42 वर्षीय पत्नी, निकी ओटावे के लिए एक झील के किनारे प्रॉपर्टी को खरीदा। उन्होंने इंग्लैंड के दक्षिणी हिस्से में 500 एकड़ की इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। उनकी इस जमीन पर 6 झीलें मौजूद थीं। इसके अलावा उस जमीन पर कई सारे वुडलैंड तालाब भी थे। हालांकि उनके घर को रेनोवेट करने की जरूरत भी थी और उनकी जमीन पर भी कुछ रेनोवेशन कराना था। (Amazing Story)
कार मैकैनिक थे नील ट्रॉटर :
50 साल के नील ट्रॉटर इससे पहले एक कार मकैनिक के तौर पर का करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही किसी झील के मालिकाना हक का सपना देखा था। हालांकि इतनी ज्यादा जमीन के संभालना उनके लिए एक चुनौती की तरह से ही साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने जमीन के मैनेजमेंट और खेती करने के बारे में काफी कुछ सीखा। यह नौ साल मेरे लिए कठिन रहे पर हमने जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं लगातार काम में लगा रहता हूं और कभी ऊबता नहीं हूं। (Amazing Story)
जमीन पर बनाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी :
नील ने जो जमीन खरीदी उस पर उन्होंने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी विकसित कर दी। यह अपने तरह का निजी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है। वहीं नील ने अपने लिए कुछ नई कारें भी खरीदीं। नील कहते हैं कि जब वह दो नई रेंज रोवर खरीदने शो रूम पहुंचे तो वहां के एग्जीक्यूटिव ने उनको पहले नीचे से ऊपर तक देखा और फिर कहा कि तुम यह गाड़ी नहीं खरीद पाओगे। दरअसल, नील अरबपतियों की तरह नहीं रहतेवह महंगे कपड़े नहीं पहनते। वह अपने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घूमते रहते हैं। कई बार तो दर्शक और बाहरी लोग उन्हें नौकर या माली समझ बैठते हैं। (Amazing Story)