Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband : जीजा के प्यार में पागल साली ने चढ़ा दी अपने ही पति की बलि, पिला दी जहर फिर भी नहीं मरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, ऐसे हुआ खुलासा...

Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband: In love with brother-in-law, mad sister-in-law sacrificed her own husband, gave him poison, even if he did not die, took this dreadful step, this is how it was revealed... Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband : जीजा के प्यार में पागल साली ने चढ़ा दी अपने ही पति की बलि, पिला दी जहर फिर भी नहीं मरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, ऐसे हुआ खुलासा...

Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband : जीजा के प्यार में पागल साली ने चढ़ा दी अपने ही पति की बलि, पिला दी जहर फिर भी नहीं मरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, ऐसे हुआ खुलासा...
Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband : जीजा के प्यार में पागल साली ने चढ़ा दी अपने ही पति की बलि, पिला दी जहर फिर भी नहीं मरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, ऐसे हुआ खुलासा...

Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband : 

 

नया भारत डेस्क : वाराणसी से अवैध संबंध के चलते रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी जो रिश्ते में उसका जीजा लगता था, उसके साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया। (Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband)

थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर का रहने वाला अनिल यादव बीते 16 जून को घर से अचानक गायब हो गया था। परिवार वालों ने काफी खोजबीन के बाद 19 जून को लंका थाने में अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने अनिल यादव के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल के आधार पर जांच की तो उसकी पत्नी और भदोही में रहने वाले जीजा पर शक हुआ। दोनों के कॉल डिलटेल की जांच की गई, जिससे यह पता चला कि इनकी घंटों फोन पर बातें होती थीं। (Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband)

जीजा-साली के अवैध संबंध के चलते की हत्या

अनिल की पत्नी और भदोही में रहने वाले जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इस वारदात की असली वजह अवैध संबंध की बात सामने आई। पुलिस को पूछताछ में अनीत ने बताया कि उसने पहले अपने पति अनिल को कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया। फिर दोनों ने मिलकर गमछे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वाराणसी से सटे जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे एक वैगनआर कार से ले जाकर फेंक दिया। (Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband)

रोड़ा बनने पर की हत्या

आरोपी महिला ने बताया कि उसका बेहनोई से प्रेस-प्रसंग था। पति रास्ते का रोड़ा बन रहा था, जिसके चलते उन्होंने प्लान के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपियों ने अनिल के शव को चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरा गांव में नाले में फेंक दिया गया था। (Sister-in-law Along with Brother-in-law Killed her Husband)