Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc : बड़ी खबर! भारत में लैपटॉप टैबलेट पीसी के इपोर्ट लाइसेंस की लिमिट बढ़ाई जा सकती है लिमिट, सरकार 1 साल तक आगे बढ़ा सकती है समय सीमा, जाने डिटेल...

Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc: Big news! The limit of import license of laptop tablet PC in India can be increased, the government can extend the time limit by 1 year, know the details... Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc : बड़ी खबर! भारत में लैपटॉप टैबलेट पीसी के इपोर्ट लाइसेंस की लिमिट बढ़ाई जा सकती है लिमिट, सरकार 1 साल तक आगे बढ़ा सकती है समय सीमा, जाने डिटेल...

Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc : बड़ी खबर! भारत में लैपटॉप टैबलेट पीसी के इपोर्ट लाइसेंस की लिमिट बढ़ाई जा सकती है लिमिट, सरकार 1 साल तक आगे बढ़ा सकती है समय सीमा, जाने डिटेल...
Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc : बड़ी खबर! भारत में लैपटॉप टैबलेट पीसी के इपोर्ट लाइसेंस की लिमिट बढ़ाई जा सकती है लिमिट, सरकार 1 साल तक आगे बढ़ा सकती है समय सीमा, जाने डिटेल...

Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc :

 

नया भारत डेस्क : भारत में लैपटॉप, टैबलेट, और पर्सनल कंप्यूटर के इंपोर्ट के लिए लाइसेंस को अनिवार्यता की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक दो सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि भारत में इंपोर्टेड लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के लिए लाइसेंस की जरूरत की योजना में एक साल की देरी हो सकती है। 4 अगस्त को भारत सरकार ने बिना लाइसेंस के इनबाउंड शिपमेंट पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung) और एचपी (HP) इन बड़ी कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। (Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc)

कंपनियों को मिल सकती है राहत

सरकार के इस फैसले से एपल, सैमसंग और लेनोवो जैसी कंपनियों को काफी ज्यादा रहात मिल सकती है। 3 अगस्त को सरकार ने अचानक से भारत में लैपटॉप, टैबलेट पर्सनसल कंप्यूटर या इस तरह के सामानों को इंपोर्ट करने के लिए लाइसेंस को जरूरी कर दिया था। सरकार ने इसके पीछे विश्वसनीय हार्डवेयर और सिस्टम सुनिश्चित करने के साथ आयात पर निर्भरता को कम करने, लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और चीन के साथ व्यापार के संतुलन को सही करने की वजह बताई थी। (Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc)

कंपनियों ने जताई थी अपनी आपत्ति

सरकार के इस फैसले के बाद डेल और एचपी जैसी कई सारी कंपनियों ने आपत्ति भी जताई थी। इन कंपनियों ने योजना पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे उन पर असर पड़ेगा। इसकी वाशिंगटन की आलोचना भी की गई थी। जिसके बाद सरकार ने इस फैसले को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया था। अब, इसके बजाय, इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने नवंबर में इस योजना को लागू करने की जगह एक आसान इंपोर्ट प्रोसेस का प्रस्ताव दिया था। यह जानकारी मीडीया में इस मामले से वाकिफ अधिकारियों के हवाले से सामने आई है। (Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc)

उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बैठक में उद्योग के अधिकारियों को इस प्रस्ताव से अवगत कराया है। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि लैपटॉप, टैबलेट और इस तरह के दूसरे सामानों को इंपोर्ट करने के लिए लाइसेंस की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। (Limit Of Import License Of Laptop Tablet Pc)