Lifestyle: आपको जानकर हैरानी होगी कि 39 साल से सिर्फ 2 कप चाय पीकर एकदम स्वस्थ है यह महिला...

Lifestyle: You will be surprised to know that this woman is completely healthy after drinking only 2 cups of tea for 39 years. Lifestyle: आपको जानकर हैरानी होगी कि 39 साल से सिर्फ 2 कप चाय पीकर एकदम स्वस्थ है यह महिला...

Lifestyle: आपको जानकर हैरानी होगी कि 39 साल से सिर्फ 2 कप चाय पीकर एकदम स्वस्थ है यह महिला...
Lifestyle: आपको जानकर हैरानी होगी कि 39 साल से सिर्फ 2 कप चाय पीकर एकदम स्वस्थ है यह महिला...

Women Who Drink 2 Cup Tea in a Day Only:

 

आज हम आपको एक महिला की हैरान करने वाली खबर बता रहे हैं. इस महिला ने 39 सालों से अन्न का एक दाना नहीं खाया है, सिर्फ 2 कप चाय पीकर दिनभर गुजार देती है. महिला का नाम विमलयशा है जिनकी उम्र 62 साल है. इस उम्र में बिना कुछ खाए पिये भी ये एकदम स्वस्थ हैं. खासबात ये है कि दिनभर अपने सभी काम ये बड़ी आसानी से कर लेती हैं. (Drink 2 Cup Tea in a Day Only)

39 साल से दिन में सिर्फ 2 कप चाय पीती हैं साध्वी विमलयशा 

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामबाग दादावाड़ी में साध्वी विमलयशा पिछले 18 सालों से रह रही हैं. वो दिन में सिर्फ 2 कप चाय ही पीती हैं. पहली चाय वो सुबह 7.30 बजे पीती हैं और दूसरी चाय 11.30 से 12 बजे के बीच में पीती हैं. खास बात ये है कि बिना खाएं-पिए दिनभर में सिर्फ 2 चाय पीने के बावजूद उन्हें न तो गैस की समस्या होती न ही एसिडिटी होती है. 62 साल की उम्र में भी साध्वी विमलयशा के शरीर में किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है. (Drink 2 Cup Tea in a Day Only)

त्याग सबसे बड़ा संकल्प है 

साध्वी विमलयशा इसे संकल्प की शक्ति मानती है. उनका कहना है कि त्याग और संयम ही जीवन का सबसे बड़ा संकल्प है और ये उसी का चमत्कार है. साधुओं का जीवन त्याग के लिए है, जितना त्याग करेंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे. मन को काबू में करना कठिन है लेकिन आप चाहें तो इसे भटकने से रोक सकते हैं. (Drink 2 Cup Tea in a Day Only)

फिटनेस को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं 

साध्वी विमलयशा की फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान है. डॉक्टर्स का कहना है कि 62 साल की उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनके शरीर में कोई बीमारी नहीं है वो दिनभर ऊर्जावान महसूस करती हैं. हैरानी की बात ये है कि कोई 39 सालों से बिना अन्न खाए दिन में सिर्फ 2 चाय पीकर कैसे स्वस्थ रह सकता है. वो दिन में प्रवचन भी देती हैं और यात्रा भी करती है, लेकिन स्वास्थ्य एकदम सही रहता है. 
डॉक्टर्स की मानें तो दो कप चाय पीने से 18 से 19 घंटे की फास्टिंग हो जाती है. एक कप चाय से करीब 150 कैलोरी मिलती हैं. (Drink 2 Cup Tea in a Day Only)

कब और कैसे की इस संकल्प की शुरुआत

साध्वी विमलयशा ने 14 मई 1975 को अक्षय तृतीया के मौके पर दीक्षा ग्रहण की थी. विमलयशा का कहना है कि जब तक आप मन से किसी काम को नहीं करते वो नहीं होता है, लेकिन एक बार मन से किसी काम को करने की ठान ले तो कठिन से कठिन काम भी पूरे हो जाते हैं. साध्वी के इस तप और संकल्प की वजह से उन्हें लोग चाय वाली म.सा. के नाम से जानते हैं. (Drink 2 Cup Tea in a Day Only)