VIDEO जर्मन शेफर्ड को मौत की सजा: दो पालतू कुत्तों ने काट दिया था सैर सपाटे पर निकले वकील साहब को.... सुनाई गई मौत की सजा.... दोनों कुत्तों को दिया जहर.... देखकर तड़पता रहा मालिक.... देखें VIDEO.....




डेस्क। कराची में दो पालतू कुत्तों को मौत का सजा सुनायी गयी है। कुत्ते ने राह चलते एक वकील को काट खाया था। मार्निंग वाक पर निकले वकील पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। इस हमले में वकील जख्मी हो गये थे। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। जर्मन शेपर्ड्स नस्ल के दो कुत्ते पेशे से वकील मिर्जा अख्तर पर अटैक करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बाद में कुत्तों के मालिक हुमायूं खान ने मिर्जा को बचाया और उनसे माफी भी मांगी। लेकिन तब तक मिर्जा अख्तर काफी घायल हो चुके थे और उन्होंने इस मामले को कोर्ट ले जाने का फैसला किया।लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने कोर्ट के बाहर ही समझौता कर लिया। इस दौरान अख्तर ने कुत्तों के मालिक हुमायूं खान को कुछ शर्तों पर माफी देना स्वीकार कर लिया है। माफी की पहली शर्त के अनुसार 10 लाख रुपये पीड़ित को देने और इस घटना में शामिल दोनों कुत्तों को तुरंत डॉक्टर की मदद से मौत की नींद सुलाना है।
जबकि दूसरी शर्त के अनुसार, हुमायूं के पास ऐसा कोई और कुत्ता होने पर वह उसे भी सौंप देंगे। जबकि तीसरी शर्त के तहत हुमांयू को अपने किसी भी कुत्ते को पहले क्लिफ्टन कैंट बोर्ड के पास रजिस्टर कराना होगा और वह सड़क पर बिना हैंडलर के नहीं निकलेगा। जर्मन शेफर्ड नस्ल के दो कुत्तों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया गया। जिस वक्त कुत्तों को मौत का इंजेक्शन लगाया जा रहा था। उनके पास बैठे मालिक हुमायूं खान का बुरा हाल था।
देखिए VIDEO