कानून व्यवस्था फेल, राष्ट्रपतिशासन लागू हो - नरेंद्र भवानी




कानून व्यवस्था फेल, राष्ट्रपतिशासन लागू हो - नरेंद्र भवानी
मसीही समाज सदस्य भवानी ने कहा - नारायणपुर जिले में एस.पी पर हमला बेहद चिंता जनक
जगदलपुर । मसीही समाज के सदस्य नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नारायणपुर के बखरूपारा में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिनका आरोप है कि, ईसाई समुदाय ने आदिवासियों के साथ मारपीट की है ! हाथ में डंडे लेकर नारेबाजी कर भीड़ आगे बड़ी !
इस जगह पर भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था और इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने एसपी और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिससे एसपी के सिर पर चोट आई है वे लहूलुहान हो गए !
घटना के जिक्र के साथ आगे भवानी ने कहा कि पिछले दो माह से नारायणपुर जिले एवं कोंडागांव जिले के एस. पी. एवं कलेक्टर व संबधित थाना प्रभारियों को यह घटनाओ पर कार्यवाही करने हेतु ईसाई समुदाय के लोगो ने कइयों आवेदन दिए माहौल को शांत कराने हेतु कई बार जानकारी दिया गया बावजूद लेट लतीफ के कारण ही आज यह बड़ी घटना हुई !
जिले के एस. पी. का आज सर फूटा तो प्रदेश के लिए एहम मुद्दा बन गया सभी पोर्टल मे धड़ाधड़ खबरें आने लगी लेकिन हजारो लोगो को आज भी केवल धर्म के नाम पर अपने घरों से बाहर भगाया गया है ! उनसे उनका सविधानिक हक़ छिना गया है वह न्यूज़ ना तो किसी ने छापी और नाही किसी ने दिखाना जरुरी समझा हम एस. पी. सर के साथ हुवा यह घटना पर दुखी है यह अत्यंत चिंता जनक विषय है कि एक अधिकारी पर इस तरह हमला हो जाता है, ईश्वर उन्हें स्वस्थ करें ।उन्होंने कहा कि सच यही है लोग कानून हाथ मे लें रहे है और प्रशासन केवल मुख दर्शक आखिर क्यों ?