ब्रेकिंग न्यूज़: दो खदानो को पंचायत द्वारा दिया गया नया लीज......लीज निरस्त कराने विशेष ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित..... ग्राम सभा में ग्रामीणों ने दी सहमती...... जानें क्या है नया लीज प्रस्ताव के कारण......




04/अक्टूबर/2021 दुर्ग : आज सेलुद में नये खदानो को दिये लीज निरस्त कराने 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में आवेदन दिया और प्रस्ताव कराया गया कि गाँव में दो नये खदानो के लीज को निरस्त किया जाय ।कुछ दिनो पहले ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था कि पाटन क्षेत्र के ग्राम सेलुद में श्याम शर्मा सेक्टर 6 सी मार्केट भिलाई खसरा नम्बर 303/1, 304, 307/1 व सेलुद निवासी हिमांशु बघेल खसरा 324/2, 325, 326 द्वारा गांव से लगे खेत में पत्थर उत्खनन पट्टा हेतु आवेदन लगाया गया है। जिस भुमि पर लीज पट्टा के लिए आवेदन लगाया गया वह गाँव के ग्रामीणों के खेतों से लगा हुआ है । उपरोक्त खसरा गांव के आबादी क्षेत्र से भी ज्यादा दुर नहीं है उक्त खसरों पर उत्खनन पट्टा देने से वहां होने वाले ब्लास्टिंग से आस-पास के गांव के लोगों का जान का खतरा तो रहेगा । व पानी के स्त्रोत को खदान द्वारा खींच लेने के कारण खेती भी नहीं हो पायेगी एवं छोटे-छोटे गांव के गरीब मजदूर कच्चा पक्का मकान हैवी ब्लास्टिंग करने से क्षतिग्रस्त होगा व क्षेत्र में अशांति फैलेगा । इसलिए इन खदानो को पंचायत द्वारा दिये गये एओसी कि निरस्त किया जाय...!!