Dahi Handi Video: दही-हांडी फोड़ने में लोगों के छूटे पसीने... लाख कोशिश के बाद भी मटकी नहीं फोड़ सका शख्स... दूसरा लड़का आया तो हाल और बुरा हो गया... लोग बोले- ये अंबुजा सीमेंट है... देखें वीडियो.....
Krishna Janmashtami 2022, dahi handi viral video डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दही-हांडी फोड़ने में लोगों के पसीने छूट गए, लेकिन फिर भी फूटा नहीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक युवक हांडी को फोड़ने का प्रयास करता है। वह नारियल से हांडी पर 4 बार मारता है, लेकिन हांडी टस से मस नहीं होती। इसके बाद एक दूसरा युवक ‘शूरवीर’ बनने का प्रयास करता है और हांडी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़ता है। फिर शुरू होता है हांडी फोड़ने का उसका प्रयास।




Krishna Janmashtami 2022, dahi handi viral video
डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दही-हांडी फोड़ने में लोगों के पसीने छूट गए, लेकिन फिर भी फूटा नहीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक युवक हांडी को फोड़ने का प्रयास करता है। वह नारियल से हांडी पर 4 बार मारता है, लेकिन हांडी टस से मस नहीं होती। इसके बाद एक दूसरा युवक ‘शूरवीर’ बनने का प्रयास करता है और हांडी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़ता है। फिर शुरू होता है हांडी फोड़ने का उसका प्रयास।
वह नारियल से ताबड़तोड़ हांडी पर मारते जाता है, लेकिन हांडी है कि फूटती नहीं। वह बहुत जोर-जोर से हांडी को फोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन हांडी तो जैसे पत्थर की बन गई थी, वह जरा भी नहीं टूटती। अब सोशल मीडिया पर हांडी फोड़ने का यह प्रयास बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मटका है या पत्थर’, तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘सिर फूट जाएगा लेकिन मटकी नहीं फूटेगी’। बता दें कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया।
देखें वीडियो