CG लंबे समय से फरार चल रही स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस राजनंदगांव ने किया गिरफ्तार... वारंटी को मय 03 स्थायी वारंट के साथ न्यायालय पेश किया गया...




लंबे समय से फरार चल रही स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस राजनंदगांव ने किया गिरफ्तार।
वारंटी को मय 03 स्थायी वारंट के साथ न्यायालय पेश किया गया।
स्थायी वारंटियो की पतासाजी लगातार जारी रहेगी।
नाम स्थायी वारंटी :- राहुल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 20 साल निवासी डबरापारा
सरोना थाना टाटीबंध लोकेश किराना दुकान के पास रायपुर(छ0ग0)
राजनंदगांव : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन मे जिले में लंबित स्थायी वारंटो की तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली द्वारा गठित टीम मुखबीर लगाकर वारंटियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि इसी क्रम में आज दिनांक 10.08.2023 को थाना कोतवाली के टीम रायपुर पहुॅचकर मुखबीर की सूचना पर लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी राहुल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 20 साल निवासी डबरापारा सरोना थाना टाटीबंध लोकेश किराना दुकान के पास रायपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी वारंटी के खिलाफ माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला राजनांदगाॅव प्रकरण क्रंमांक 1600/21 अप0क्र 263/21 धारा 457,380,34 भादवि0 शासन विरूद्ध राहुल देवांगन वगैरह, प्रकरण क्रं 1521/21 अप क्र0 294/21 धारा 457,380,34 भादवि0 शासन विरूद्ध सरजू राम हलदर एवं प्रकरण क्रं 1550/21 अप क्र0 311/21 धारा 401 भादवि0 शासन विरूद्ध राहुल देवांगन के मामले में 03 स्थायी वारंट जारी हुआ था जो आरोपी वारंटी लंबे समय से फरार रहने के कारण तामिली नही हो पा रहा था।
आरोपी स्थायी वारंटी राहुल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 20 साल निवासी डबरापारा सरोना थाना टाटीबंध लोकेश किराना दुकान के पास रायपुर जिला रायपुर को मय वारंट के न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 जी सीरिल, आर0 अविनाश झा, प्रख्यात जैन, कुश बघेल, देवानंद परतेती, भेष कुमार ध्रुव एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।