Komaki LY Electric Scooter : गजब का ऑफ़र! 21 हज़ार सस्ता हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, डुअल बैटरी के साथ देता है 200km की रेंज, खरीदने के लिए उमड़ रही है भीड़...
Komaki LY Electric Scooter: Amazing offer! This electric scooter becomes cheaper by 21 thousand, gives a range of 200km with dual battery, crowd is flocking to buy it... Komaki LY Electric Scooter : गजब का ऑफ़र! 21 हज़ार सस्ता हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, डुअल बैटरी के साथ देता है 200km की रेंज, खरीदने के लिए उमड़ रही है भीड़...
Komaki LY Electric Scooter :
नया भारत डेस्क : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Komaki ने डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY की कीमत घटा दी है. अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 21,000 रुपये सस्ता हो गया है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है. अगर आप डबल बैटरी की पावर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं तो Komaki LY एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस ऑफर की पूरी डिटेल्स हम आगे बता रहे हैं. (Komaki LY Electric Scooter)
इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाने का फैसला एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. आप दिवाली तक इस शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. पूरे देश में इस ऑफर का बेनिफिट मिलेगा. कीमत सस्ती करके कंपनी फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को बढ़ाना चाहेगी. वहीं, जो लोग पेट्रोल के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें बचत का फायदा मिलेगा. (Komaki LY Electric Scooter)
Komaki LY की रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से डुअल बैटरी पैक दिया गया है, जो कि रिमूवल है यानी कि इस बैटरी को चार्ज करने के लिए स्कूटर से निकाल भी सकते हैं. डुअल बैटरी होने की वजह से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 160-200 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. लेकिन सिंगल बैटरी पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80-85 किलोमीटर की रेंज देने में ही सक्षम है. (Komaki LY Electric Scooter)
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे में 0-90 फीसदी की चार्जिंग कर देता है. सिंगल बैटरी में ये स्कूटर 55-60 किलोमीटर की स्पीड देता है और डुअल बैटरी में भी ये स्कूटर 55-60 किलोमीटर की स्पीड देता है. लेकिन डुअल बैटरी में स्कूटर की रेंज बढ़ जाती है. (Komaki LY Electric Scooter)
Sandeep Kumar
