Khesari – Akshara : मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खेसारी लाल -अक्षरा सिंह को देखने पहुंचे लोग बीच में रोकना पड़ा कार्यक्रम, देखे वीडियो....
Khesari – Akshara : People who came to see Khesari Lal-Akshara Singh by climbing the mobile tower had to stop the program, watch the video.... Khesari – Akshara : मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खेसारी लाल -अक्षरा सिंह को देखने पहुंचे लोग बीच में रोकना पड़ा कार्यक्रम, देखे वीडियो....




Khesari lal Yadav Akshara Singh Live Show :
नया भारत डेस्क : भोजपुरी स्टार खेसारी यादव के कार्यक्रम में उनके फैंस ने दिवानगी की ऐसी हद पार की कि अपने जान को ही दांव पर लगा दिया. झारखंड के लातेहार में अपने स्टार को देखने के लिए वो ऊंचे टावर पर चढ़ गए. हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद लोग गुस्सा हो गए.
लातेहार जिला के बालूमाथ के चमातु गांव में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह ( Khesari – Akshara ) के कार्यक्रम में भीड़ इस कदर उमड़ी कि लोगों को जगह नहीं मिली. अपनी जान जोखिम डालकर लोग बिजली के टॉवर पर चढ़ गए और कार्यक्रम को देख रहे थे. भीड़ का प्रेशर इतना था कि प्रशासन के खूब पसीने बहाने पड़े.
नजर पड़ी तो चौंक गए खेसारी लाल यादवः
कार्यक्रम के दौरान जब खेसारी लाल यादव ( Khesari – Akshara ) की नजर टावर के ऊपर चढ़े लोगों पर पड़ी तो वे चौंक गए. उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि देखिए कुछ लोग अपना फुल इंश्योरेंस करा कर आए हैं. अगर कुछ भी हो जाए तो परिवार को कोई तकलीफ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 40 फिट ऊपर टावर पर बैठकर कोई इंजॉय कैसे कर सकता है यह समझ में नहीं आ रहा है? उन्होंने कहा कि टावर पर चढ़े दर्शकों को देखकर उन्हें डर लग रहा है.
देखे ये वायरल विडियो
सुरक्षा पर उठे सवालः
भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की लोकप्रियता के कारण भारी संख्या में दर्शक कार्यक्रम देखने पहुंचे थे. परंतु पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा पर सवाल उठते रहे. मोबाइल के टावर पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों का ऊपर चढ़ जाना भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यदि कार्यक्रम के दौरान टावर क्षतिग्रस्त हो जाता तो वहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई थी. भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्यों आए थे खेसारी और अक्षरा?
लातेहार जिले के बालूमाथ के चामतु गांव में दीपावली पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंचे. इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी. दर्शक अपनी जान को खतरे में डाल कर बिजली के टॉवर पर चढ़ गए. पुलिस विभाग मूकदर्शक बनी रही. कार्यक्रम में हालात बिगड़ने लगे तो खेसारी और अक्षरा को अपना कार्यक्रम महज दो घंटे में ही बंद करना पड़ा. बताया जा रहा है कि दोनों का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए थे. इस दौरान सुरक्षा और दर्शकों के बैठने का कोई माकूल इंतजाम नहीं किया गया था.