CG ब्रेकिंग: ASI और लेडी कॉन्स्टेबल सस्पेंड, TI समेत सभी 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, कवर्धा कांड में बड़ी कार्रवाई, DSP के साथ हुआ ये, देखें आदेश
ASI and lady constable suspended, 23 policemen including TI attached, major action in Kawardha case, see order




कवर्धा। कवर्धा मामले में राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने कार्रवाई की। थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम के अपराध क्रमांक-65/2024 धारा 103(1), 103(2), 238(a), 191(2), 191(3), 189(5), 332(a), 324(6), 287, 310(3), 326 (g), 61(2) (a) भारतीय न्याय संहिता के संदर्भ में ASI कुमार मंगलम, थाना सिंघनपुर और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता, चौकी चारभांटा थाना कोतवाली द्वारा बरती गई लापरवाही अत्यंत ही गंभीर प्रकृति का होने से दोनो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया गया है।
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि थाना रेंगाखार में पदस्थ पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा उक्त अपराध की विवेचना कार्यवाही के दौरान अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी की गई है एवं विवेचना में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप अत्यंत ही गंभीर प्रकृति का होने से थाना रेंगाखार में पदस्थ 23 अधिकारी/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से थाना रेंगाखार से रक्षित केन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया गया है।
संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप.) कबीरधाम को थाना स/लोहारा, सिंघनपुरी, झलमला, रेंगाखार, कैप पण्डरीपानी, कोयलारझोरी का पर्यवेक्षण/निरीक्षण का कार्य सौंपा गया था। उक्त आदेश को संशोधित किया जाकर कृष्णकुमार चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) कबीरधाम को अपने कार्य के साथ-साथ थाना स/लोहारा, सिंघनपुरी, झलमला, रेंगाखार, कैंप पण्डरीपानी, कोयलारझोरी का पर्यवेक्षण/निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है।