CG- हंसिया से गला काटकर बेटे का मर्डर: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... कातिल पिता बोला, 'हमेशा बाइक मांगता, नहीं देने पर गाली देता था, इसलिए पहले पत्थर से सिर फोड़ा, फिर मारा'.... अब गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime News, Father Turns Out To Be Son Killer, Police Solve Blind Murder बेमेतरा। पुत्र का हत्यारा पिता निकला। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई। बेटे की हंसिए से गला काटकर हत्या की थी। पत्थर से कुचला फिर हंसिया से काट डाला। बाइक मांगने पर बेटे को मौत के घाट उतारा। मामला थाना नांदघाट का है। मृतक किशन साहू उम्र 19 साल की धारदार हथियार से गले में हमला कर हत्या की गई। अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

CG- हंसिया से गला काटकर बेटे का मर्डर: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... कातिल पिता बोला, 'हमेशा बाइक मांगता, नहीं देने पर गाली देता था, इसलिए पहले पत्थर से सिर फोड़ा, फिर मारा'.... अब गिरफ्तार.....
CG- हंसिया से गला काटकर बेटे का मर्डर: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... कातिल पिता बोला, 'हमेशा बाइक मांगता, नहीं देने पर गाली देता था, इसलिए पहले पत्थर से सिर फोड़ा, फिर मारा'.... अब गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime News, Father Turns Out To Be Son Killer, Police Solve Blind Murder

 

बेमेतरा। पुत्र का हत्यारा पिता निकला। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई। बेटे की हंसिए से गला काटकर हत्या की थी। पत्थर से कुचला फिर हंसिया से काट डाला। बाइक मांगने पर बेटे को मौत के घाट उतारा। मामला थाना नांदघाट का है। मृतक किशन साहू उम्र 19 साल की धारदार हथियार से गले में हमला कर हत्या की गई। अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह, एएसपी पंकज पटेल, एएसपी रामकुमार बर्मन एवं थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक अंजोर सिंह साहू द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। 

 

मुआयना करने पर मृतक की हत्या करना अनेकानेक संदेहों को जन्म दे रहा था तथा यह भी प्रतीत हुआ कि घटना किसी करीबी जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया गया है। मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) बी. एन. मीणा (भा.पु.से.) के सतत मॉनिटरिंग एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को निर्देशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें चौकी चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक अंजोर सिंह साहू एवं सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले की टीम को अज्ञात हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया। 

 

 

हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं ग्राम बिटकुली में मृतक के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।

 

 

पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर दिनांक 15.05.2022 को मृतक का पिता संदेही नकुल साहू उम्र 54 साल साकिन बिटकुली से पुछताछ करने पर अपराघ घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक (पुत्र) कही भी आने-जाने के लिए मोटर सायकल की मांग करता था आरोपी पिता द्वारा नही दे सकने कहने पर मृतक (पुत्र) गाली गलौच कर परेशन करता था घटना दिनांक को भी आरोपी पिता द्वारा मृतक (पुत्र) को गांव जाने कहने पर मोटर सायकल के बिना नही जाना और बात नही मानने के कारण आरोपी आवेश में आकर गुस्से से पत्थर (लोढा) से फेककर सिर को मारने से घायल होने पर हसिया से गले को काट कर हत्या करना बताया।      

 

आरोपी नकुल साहू पिता स्वं. जग्गु राम साहू उम्र 54 साल साकिन बिटकुली थाना चंदनू जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया। इस वर्ष बेमेतरा पुलिस ने बडी सफलता हासिल करते हुए लगातार थाना नांदघाट, चंदनू, मारो क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है जिसमें थाना नांदघाट, चंदनू, मारो क्षेत्र में हत्या के 06 मामले दर्ज किये गये थे उक्त सभी हत्या के मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए बेमेतरा पुलिस ने एसपी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुलझाई है।