IRCTC Food Price Hike : यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन का खाना हुआ महंगा, अब रोटी के लिए देने होंगे इतने रु, IRCTC ने बढ़ाया हर व्यंजन का रेट....

IRCTC Food Price Hike: Attention Passengers! Train food has become expensive, now you will have to pay so much for roti, IRCTC has increased the rate of every dish. IRCTC Food Price Hike : यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन का खाना हुआ महंगा, अब रोटी के लिए देने होंगे इतने रु, IRCTC ने बढ़ाया हर व्यंजन का रेट....

IRCTC Food Price Hike : यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन का खाना हुआ महंगा, अब रोटी के लिए देने होंगे इतने रु, IRCTC ने बढ़ाया हर व्यंजन का रेट....
IRCTC Food Price Hike : यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन का खाना हुआ महंगा, अब रोटी के लिए देने होंगे इतने रु, IRCTC ने बढ़ाया हर व्यंजन का रेट....

IRCTC Food Menu 2023 :

 

नया भारत डेस्क : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन में खाना हुआ महंगा...अब ट्रेन में भोजन करना महंगा हो गया है. आईआरसीटीसी ने पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों में हर व्यंजन का दाम बढ़ा दिया (IRCTC hikes food prices in East Central Railway) है. वैसे ट्रेन से बाहर फूड स्टाॅल पर मिलने वाले भोजन के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (IRCTC Food Menu 2023)

हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. अपनी लंबी और छोटी यात्राओं के लिए लोग रेलवे पर काफी हद तक निर्भर रहते हैं. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी किसी भी खबर का आम आदमी पर बहुत असर होता है. मंगलवार को सुबह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात दावा किया कि ट्रेनों में मिलने वाला खाना महंगा हो गया है. रेलवे ने ट्रेनों में रोटी से लेकर चाय तक की कीमतों को काफी बढ़ा दिया है. लेकिन क्या वाकई रेलवे ने ऐसा कोई कदम उठाया है? इस बारे में IRCTC ने खुद बयान देकर पूरी सच्चाई को सामने लाया. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ. (IRCTC Food Menu 2023)

क्या महंगा हो गया है ट्रेन में खाना?

ट्रेनों में खाना महंगा होने की खबरों को लेकर IRCTC ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रेनों के स्टैंडर्ड मेन्यू की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए आम आदमी पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. IRCTC ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार में मिलने वाले सामान्य फूड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (IRCTC Food Menu 2023)

नए मेन्यू में बदले हैं चीजों के दाम :

IRCTC ने बताया कि कुछ समय पहले उसने नया A-La-Carte मेन्यू जारी किया था. नए आइटम का दाम नए टैरिफ कार्ड के तहत रखा गया है. रेलवे ने कुछ समय पहले ही IRCTC को मेन्यू की कीमत फिक्स करने की छूट दी थी. (IRCTC Food Menu 2023)

ट्रेन में मिलते हैं खाने के इतने आइटम्स :

IRCTC के फूड मेन्यू के मुताबिक, ट्रेन में सफर के दौरान सुबह-शाम मिलने वाले फिक्स्ड मेन्यू के अलावा आप अपने पसंद के मुताबिक A La Carte ऑर्डर भी कर सकते हैं, जिसके तहत पैसेंजर्स के पास मेन्यू में 70 से अधिक ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें वेज-नॉनवेज के ऑप्शन के साथ ही मीठा भी रखा गया है. शुगर के मरीजों के लिए ट्रेन में शुगर फ्री ऑप्शन भी मौजूद हैं. (IRCTC Food Menu 2023)