Instant Payment Feature: डिजिटल लेनदेन करना होगा आसान! Paytm और PhonePe पर आ रही है ये सर्विस, जानें कैसे कर पाएंगे ये काम...

Instant Payment Feature: Doing digital transactions will be easy! This service is coming on Paytm and PhonePe, know how to do this work... Instant Payment Feature: डिजिटल लेनदेन करना होगा आसान! Paytm और PhonePe पर आ रही है ये सर्विस, जानें कैसे कर पाएंगे ये काम...

Instant Payment Feature: डिजिटल लेनदेन करना होगा आसान! Paytm और PhonePe पर आ रही है ये सर्विस, जानें कैसे कर पाएंगे ये काम...
Instant Payment Feature: डिजिटल लेनदेन करना होगा आसान! Paytm और PhonePe पर आ रही है ये सर्विस, जानें कैसे कर पाएंगे ये काम...

Instant Payment Feature :

 

नया भारत डेस्क : भारत में ऑनलाइन या डिजिटल लेनदेन में कई गुना वृद्धि हुई है और यह वृ्द्धि लगातार जारी है. डिजिटल लेनदेन को लगभग सभी अपना चुके हैं। इसके लिए तरह-तरह के डिजिटल पेमेंट ऐप्स मार्केट में उपलब्ध हैं। सभी अलग-अलग फीचर्स के साथ हैं लेकिन इनका प्रोसेस यूपीआई से होकर ही गुजरता है और यूजर को यूपीआई पिन का भी यूज करना होता है।

इन ऐप्स के बढ़ते इस्तेमाल के साथ पेटीएम और फोनपे ने एक नया फीचर लाने का फैसला किया है जिसके जरिए यूजर्स के लिए एप को यूज करना काफी आसान हो सकेगा। आइए जानते हैं कि Paytm और PhonePe अपने किस फीचर पर काम कर रहा है। (Instant Payment Feature)

आ रहा है नया इंस्टैंट पेमेंट फीचर

दरअसल, पेटीएम और फोनपे इंस्टैंट पेमेंट फीचर (Instant Payment Feature) लाने की तैयारी में है। इसके जरिए बिना यूपीआई पिन का यूज किए ट्रांजैक्शन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। इसका नाम यूपीआई लाइट (UPI Lite) हो सकता है। (Instant Payment Feature)

यूपीआई लाइट सर्विस (UPI Lite Service)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीआई लाइट फीचर्स के तहत पेटीएम और फोनपे यूजर्स ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए लेनदेन की लिमिट 200 रुपये तक की हो सकती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिनटेक कंपनी Slice भी अपने प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लाइट सर्विस को रोल आउट करने की तैयारी में है। ऐसे में युवा यूजर्स छोटे-छोटे अमाउंट का लेनदेन भी पूरा कर सकते हैं। (Instant Payment Feature)

पेटीएम पर पहले आ सकती है यूपीआई लाइट सर्विस

एक रिपोर्ट की मानें तो फोनपे और Slice से पहले पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लाइट सर्विस ला सकता है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि 1 महीने के अंदर पेश कर सकती है। इसके साथ ही पेटीएम पहला थर्ड-पार्टी ऐप बन जाएगा। बता दें कि पेटीएम के बाद फोन पे और फिर Slice भी इस सर्विस को शुरू कर सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने यूपीआई लाइट सर्विस को लॉन्च किया था। इसके तहत यूजर्स के लिए बिना इंटरनेट की सुविधा या बिना यूपीआई पिन के कम अकाउंट का लेनदेन किया जा सकेगा। (Instant Payment Feature)