Investment Plan: यह है इनवेस्टमेंट की दमदार स्कीम्स! मात्र 1000 रुपये के निवेश पर इतने साल में होगा करोड़ो का फायदा...जल्द शुरू करे ये तगड़ा Investment...
Investment Plan: These are powerful schemes of investment! On investment of only 1000 rupees, there will be profit of crores in so many years...start this strong investment soon... Investment Plan : यह है इनवेस्टमेंट की दमदार स्कीम्स! मात्र 1000 रुपये के निवेश पर इतने साल में होगा करोडो का फायदा...जल्द शुरू करे ये तगड़ा Investment...




Best Investment Plan :
नया भारत डेस्क : म्यूचुअल फंड में निवेश आज के समय में काफी आसान और सरल है. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेशकों को हर तरह के एसेट क्लास इक्विटी, डेट, गोल्ड, रीयल्टी में निवेश का ऑप्शन मिलता है. म्यूचुअल फंड निवेश में बाजार के जोखिमों के बावजूद कई स्कीम्स का रिटर्न अच्छा रहा है. बढ़ती जरूरतों और बदलती लाइफस्टाइल के बीच सुरक्षित निवेश (Safe Investment) की तरफ फोकस करना ही बेहतर है. कहा जाता है निवेश की कोई लिमिट या समय नहीं होता. अब जब भी निवेश शुरू कर दें वहीं, सही समय होता है. अगर आपने अभी तक निवेश शुरू नहीं किया है तो अब और देर मत कीजिए.जल्द ही अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर दीजिए. आज हजारों में किया गयाा निवेश आने वाले समय में आपको करोड़पति बना सकता है. (Best Investment Plan )
1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत :
यदि आप लाख कोशिश के बाद भी ज्यादा बचत नहीं कर पा रहे तो हम आपको बताएंगे कैसे आप छोटे-छोटे इनवेस्टमेंट से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं. इसकी शुरुआत आप केवल 1000 रुपये से भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इस निवेश से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. (Best Investment Plan )
1000 रुपये से करोड़पति बनने तक का सफर :
यहां हम आपसे बात करेंगे म्यूचुअल फंड में निवेश करने की. आप 1000 रुपये की एसआईपी (SIP) से शुरुआत करके भी करोड़पति बनने तक का सफर तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं यह कैसे संभव होगा? इसके लिए आपको हर महीने 1000 रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में करना जरूरी होगा. पिछले कुछ सालों में कुछ म्यूचुअल फंड ने 20 प्रतिशत तक या इससे भी ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. (Best Investment Plan )
20 साल के लिए निवेश करने पर :
हमने आपसे शुरू में ही 1000 रुपये हर महीने जमा करने के बारे में बात की थी. यदि आप इस अमाउंट को 20 साल के लिए निवेश करते हैं तो आप इस दौराल कुल 2.4 लाख रुपये जमा किया. 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर आपको करीब 15 लाख 16 हजार रुपये मिलेगा. यदि यह रिटर्न 20 प्रतिशत सालाना मिलता है तो कुल फंड करीब 31.61 लाख का होगा. (Best Investment Plan )
30 साल के लिए इनवेस्टमेंट पर :
आपने हर महीने यदि 25 साल तक 1000 रुपये निवेश किया और इस पर 20 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलता है तो मैच्युरिटी पर कुल 86.27 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इसी तरह यदि इस अवधि को बढ़ाकर 30 साल कर दिया जाए तो 20 प्रतिशत के रिटर्न से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार का फंड तैयार हो जाएगा.आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड पर निवेशक को कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. साथ ही इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. (Best Investment Plan )