खिलाड़ियों को क्रिकेट का किट देकर खेल के प्रति बढ़ाया उत्साह




भीलवाड़ा। अमन वेलफेयर सोसाइटी ने फतेह टॉवर पर पुर से आए खिलाड़ियों को हमिद रंगरेज के नेतृत्व में क्रिकेट का किट देकर खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया। अमन वेलफेयर सोसाइटी हमेशा सामाजिक कार्य में आगे रही। खिलाड़ियों को समय-समय पर हमेशा हौसला अफजाई करती रही है। जो बच्चे खेल प्रतियोगिता में किसी कारणवश भाग नहीं ले पाते उन्हें खेल सामग्री भेट करके उनको प्रोत्साहित करते हैं। आज पुर से आए खिलाड़ियों को क्रिकेट किट देकर हौसला बढ़ाया क्रिकेट किट में बेट, बोल, किपर ग्लब्स, स्टंप, आदि सामग्री दी इस मौके पर अध्यक्ष हमीद रंगरेज, सचिव निसार सिलावट, अकरम अंसारी, जैनुल शेख, अर्पित मोदी, बंटु पठान, रईस अंसारी नंदू, अनु अंसारी, हुसैन सोरघर, अब्दुल कयूम, अमान डायर आदि लोग मौजूद थे।