सीपीआई का 24 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ से तीन को राष्ट्रीय स्तर पर मिला बडी जिम्मेदारी




सुकमा - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन 14 से 18 अक्टूबर तक आन्ध्रप्रदेश , विजयवाडा़ मे धुमधाम से सम्पन्न हुआ। यह 24 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन के मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ क्यूबा, साउथ अफ्रीका, चाइना , अमेरिका, नेपाल, बंगलादेश, वियतनाम, रसिया, फ्रांस श्रीलंका आदि विभिन्न देशों के कम्युनिष्ट पार्टी ने हिस्सा लिया है। निश्चित तौर पर राष्ट्रीय महाधिवेशन मे देश मे नयी उर्जा के साथ पार्टी मजबूत होगा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का इस 24 वाॅ राष्ट्रीय महाधिवेशन मे नये राष्ट्रीय पदाधिकारी निर्वाचित किए गये। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सचिव - कामरेड डी. राजा चुने गये । राष्ट्रीय कौन्सिल मे छत्तीसगढ़ से *कामरेड मनीष कुंजाम (सुकमा) , सत्यनारायण कामलेश (जाजगीर चांपा) , मंजू कवासी (सुकमा) को लिये गये।
कामरेड मनीष कुंजाम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया* छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय सम्मेलन मे शामिल होने के लिए मनीष कुंजाम, सी .आर . बक्शी, आरडीसीपी राव, हरिनाथ सिहं, रामा सोडी , महेश कुंजाम(AISF) मंजू कवासी, रामूराम मौर्य, मनोज पाण्डे, पुष्पा सोडी,आरती कवासी प्रतिनिधि शामिल हुए थे।