स्वास्थ विभाग यदि रीढ है तो रीढ़ की हड्डी है मितानिन- अमित सिंह देव




लखनपुर सितेश सिरदार:– बरसते पानी का मौसम हो या कड़कड़ाते ठंड की सर्द रात या हो गरम लू के थपेड़े , किसी भी परिस्थिति में अपने गांव बस्ती के जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली मितानिन बहने हकीकत में स्वास्थ विभाग के रीड की हड्डी है। विषम परिस्थितियों में भी मितानिन दीदीयो ने अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दिया है। मितानिन बहने बधाई के पात्र हैं।
उपरोक्त बातें बतौर मुख्य जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 23 नवंबर दिन मंगलवार को मितानिन दिवस के मौके पर जंप सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित नगर पंचायत लखनपुर, सिर कोतन्गा, लहपटरा,रजपुरी के मितानिन दीदीयो को संबोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मितानिन वह है जो घर घर जाकर बिमार अस्वस्थ लोगों की सेवा करते हैं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को मजरा टोला तक पहुंचाते हैं। मितानिन का शाब्दिक अर्थ ही है मित्र ,सहयोगी मददगार, स्वार्थपरता से दूर केवल सेवा भाव रखने वाले वाकई वंदनीय है।उनकी सेवा की जितनी तारीफ की जाए कम होग। कोरोना महामारी के भयावहता से डटकर मुकाबला करने वाली सभी मितानिनों का दिल से प्रशंसा किया तथा कार्यक्रम में शामिल मितानिनों को मितानिन दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस कड़ी में ग्राम सिरकोतगा उपसरपंच सत्येन्द्र राय ने जहां मितानिनों को बधाई दिया वहीं उद्बोधन में कहा कि - हमारे छत्तीसगढ में स्वास्थ विभाग के सबसे आखिरी पायदान में कार्य करने वाले जमीनी अमला को मितानिन कहते हैं परन्तु पूरे देश में उन्हें आशा दीदी के नाम से जाना जाता है। आशा अर्थात उम्मीद भरोसा एतबार जो बीमार जरूरत मदो की सेवा करते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय ने अपने व्याख्यान मे मितानिन कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया तथा कहा कि किसी भी रोग ग्रस्त बिमार व्यक्ति की ईलाज मितानिन दीदीयो के हाथों आरंभ होता है। इनके उपर स्वास्थ विभाग की एक बड़ी जिम्मेदारी है । उपस्थित मितानिनों को मितानिन दिवस पर हार्दिक बधाई दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता अजर चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और मितानिनों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा इसी तरह पूरे लगन और निष्ठा से कार्य करते रहे। मुख्य अतिथि सिंह देव ने कार्यक्रम में शामिल नगर पंचायत वार्डों के तथा ग्राम पंचायत रजपुरीकला से पधारे मितानिनों को शाल,श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन ,सरपंच विनोद सिंह,सचिव राजेश प्रजापति मितानिन श्रीमती श्यामा साहू,सुमित्रा दास,मैग्नी राजवाड़े,पुष्पम राजवाडे,पार्वती पांडेय,श्यामा राजवाडे, सहित अन्य मितानिन दीदी शामिल रहे।