IAF Agniveer Recruitment: वायुसेना अग्निवीर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया नवंबर से हो गई शुरू, जल्द करे रजिस्ट्रेशन...जानें योग्यता, खास बातें...
IAF Agniveer Recruitment: The application process of Air Force Agniveer recruitment has started from November, register soon... know the special things including eligibility... IAF Agniveer Recruitment : वायुसेना अग्निवीर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया नवंबर से हो गई शुरू, जल्द करे रजिस्ट्रेशन...जानें योग्यता समेत खास बातें...




IAF Agniveer Recruitment 2022 :
नया भारत डेस्क : भारतीय वायुसेना ने बुधवार को अग्निवीरों की भर्ती की तारीख का ऐलान कर दिया। वायुसेना ने ट्वीट कर कहा है कि भर्ती में महिला-पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं। नवंबर के पहले हफ्ते से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है । जनवरी 2023 के मध्य में परीक्षा ऑनलाइन होगी। अब वर्ष 2023 (STAR 01/2023) के लिए यह यह भर्ती शुरू होनी है। 7 नवंबर से शाम 5 बजे से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो गई है । इच्छुक उम्मीदवार आज शाम 5:00 बजे के बाद अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद रजिस्टर उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं। (IAF Agniveer Recruitment)
आयु सीमा :
27 जनवरी 2002 से लेकर 27 दिसंबर 2005 के बीच की जन्मतिथि के सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं। (IAF Agniveer Recruitment)
शैक्षणिक योग्यता :
इंटरमीडिएट (12th) में कम से कम भौतिक, गणित और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त छात्र या इंजीनियरिंग में 3 सालों का डिप्लोमा में 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक आवेदन पत्र भर सकते हैं। (IAF Agniveer Recruitment)
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन :
1. अग्निपथ भर्ती 2023 की आधिकारिक वेबसाइट जाएं।
2. होम पेज पर जाकर अग्निवीर वायु 2023 रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद अपना पूरा नाम, ईमेल, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी भरकर डॉक्युमेंट अपलोड करें।
4.आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट आउट कर लें।
नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है। आवेदन पत्र 23 नवंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक जमा किए जाएंगे। फॉर्म भरते वक्त सभी जानकारी को ध्यान से भरें। फॉर्म सबमिट होने के बाद दोबारा सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा। (IAF Agniveer Recruitment)