Home Loan Offer : ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए पूरा डिटेल्स….

Home Loan Offer: These 5 banks are offering the cheapest home loan, know full details. Home Loan Offer : ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए पूरा डिटेल्स.

Home Loan Offer : ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए पूरा डिटेल्स….
Home Loan Offer : ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए पूरा डिटेल्स….

Home Loan Offer :

 

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद तमाम बैंकों ने भी कर्ज महंगा कर दिया है. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जिसके बाद रेपो रेट 4.0 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया गया था. (Home Loan Offer)

बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी कर्ज (Loan) महंगा कर दिया. बैंकों द्वारा कर्ज महंगा करने से होम लोन, कार लोन और अन्य सभी लोन भी महंगे हो गए हैं. लोन महंगा होने के बाद लोगों के सामने कई तरह की चुनौतियां आ खड़ी हुई हैं. लोगों को ये समझ नहीं आ रहा कि वे घर खरीदने के लिए किस बैंक से लोन लें, जिसकी EMI उनकी जेब पर ज्यादा भारी न पड़े. ऐसे में आपकी दुविधा दूर करने के लिए यहां हम उन 5 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे सस्ती दरों पर होम लोन दे रहे हैं. (Home Loan Offer)

बैंक का नाम RLLR न्यूनतम ब्याज दर अधिकतम ब्याज दर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.8 फीसदी 6.4 फीसदी 7.8 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक 6.6 फीसदी 6.5 फीसदी 7.35 फीसदी
बैंक ऑफ इंडिया 6.85 फीसदी 6.5 फीसदी 8.2 फीसदी
पंजाब नेशनल बैंक 6.5 फीसदी 6.5 फीसदी 7.65 फीसदी
कोटक महिंद्रा बैंक 6.6 फीसदी 6.6 फीसदी 7.1 फीसदी

कर्ज महंगा होने के बाद चर्चाओं में होम लोन : 

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बाकी बैंकों ने भी कर्ज पर वसूले जाने वाले ब्याज दरों में इजाफा कर दिया. अब जब बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं तो होम लोन, कार लोन जैसे अन्य सभी लोन भी महंगे हो गए हैं. लेकिन इन सभी तरह के लोन के बीच होम लोन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. हम यहां आपको ये भी बताएंगे कि सभी लोन में सिर्फ होम लोन ही चर्चा का विषय क्यों बना है. (Home Loan Offer)

सालों-साल चुकानी होगी ज्यादा ईएमआई :

दरअसल, लोन महंगा होने से हर महीने जाने वाली ईएमआई बढ़ जाती है. लेकिन होम लोन में सबसे बड़ी बात ये है कि ये काफी लंबे समय तक चलता है. ऐसे में लोन महंगा होने के बाद अब हर महीने जाने वाली ईएमआई पहले के मुकाबले ज्यादा हो जाएगी. यानी अब आम आदमी को सालों-सालों तक पहले के मुकाबले ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. (Home Loan Offer)