DA Hike: DA में भारी बढ़ोतरी.... मई में बढ़कर आएगी राशि.... मिलेगा 4 महीने का एरियर्स.... कर्मचारियों को बड़ा तोहफा......

Big gift to employees, 7 percent increase in DA, amount will increase in May, will get 4 months arrears नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा सीडीए पैटर्न (CDA Pattern) के कर्मचारियों (employees) के सातवें सीपीसी वेतनमान (7th CPC Pay Scale) के डीए के भुगतान (DA Payment) के संबंध में आदेश जारी किए गए. सरकार (Modi Government) द्वारा सातवें वेतन आयोग (7th CPCs) के कर्मचारियों (Employees) के लिए DA में 3 फीसद वृद्धि (DA hike) की घोषणा की गई है. साथ ही 6th pay commission सीपीएसई कर्मचारियों (CPSEs Employees) को भी वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों के खाते में मई महीने में वेतन के साथ डीए की राशि बढ़कर आएगी. 

DA Hike: DA में भारी बढ़ोतरी.... मई में बढ़कर आएगी राशि.... मिलेगा 4 महीने का एरियर्स.... कर्मचारियों को बड़ा तोहफा......
DA Hike: DA में भारी बढ़ोतरी.... मई में बढ़कर आएगी राशि.... मिलेगा 4 महीने का एरियर्स.... कर्मचारियों को बड़ा तोहफा......

Big gift to employees, 7 percent increase in DA, amount will increase in May, will get 4 months arrears

 

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा सीडीए पैटर्न (CDA Pattern) के कर्मचारियों (employees) के सातवें सीपीसी वेतनमान (7th CPC Pay Scale) के डीए के भुगतान (DA Payment) के संबंध में आदेश जारी किए गए. सरकार (Modi Government) द्वारा सातवें वेतन आयोग (7th CPCs) के कर्मचारियों (Employees) के लिए DA में 3 फीसद वृद्धि (DA hike) की घोषणा की गई है. साथ ही 6th pay commission सीपीएसई कर्मचारियों (CPSEs Employees) को भी वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों के खाते में मई महीने में वेतन के साथ डीए की राशि बढ़कर आएगी. 

 

 

साथ ही कर्मचारियों को 4 महीने के लिए डीए एरियर का भुगतान किया जाएगा. अब सीपीएसई सीडीए पैटर्न के लिए छठे वेतनमान (6th CPCs) के लिए भुगतान के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. छठे वेतनमान के लिए भुगतान बढ़ाकर 7% किया गया है. इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक इसका लाभ 1 जनवरी 2022 से कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं कर्मचारियों के खाते में मई महीने में वेतन के साथ डीए की राशि बढ़कर आएगी. साथ ही कर्मचारियों को 4 महीने के लिए डीए एरियर का भुगतान किया जाएगा. सीपीएसई के सीडीए पैटर्न के कर्मचारियों को एचपीपीसी की सिफारिशों द्वारा शासित छठे सीपीसी वेतनमान पर 01.01.2022 से डीए का भुगतान के आदेश जारी किए गए हैं.

 

कहा गया है कि का.ज्ञा. दिनांक 14.10.2008 जिसमें सीडीए पैटर्न वेतनमान का पालन करने वाले सीपीएसई के कर्मचारियों को देय डीए की दरों का संकेत दिया गया था. कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 01.01.2022 से मौजूदा 196% की दर से बढ़ाकर 203% किया जा सकता है. मंहगाई भत्ते के भुगतान में 50 पैसे और उससे अधिक के अंशों को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जा सकता है और 50 पैसे से कम के अंशों की उपेक्षा की जा सकती है. ये दरें उन सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू हैं जिनका वेतन डीपीई के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 01.01.2006 से दिनांक 14.10.2008 संशोधित किया गया है.