CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग :- करप्शन पर हाईकोर्ट हुआ सख्त,90 अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप, एक पत्र को याचिका मान कोर्ट ने शुरू की सुनवाई,सरकार से पूछा…पढ़े पूरी खबर……

CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग :- करप्शन पर हाईकोर्ट हुआ सख्त,90 अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप, एक पत्र को याचिका मान कोर्ट ने शुरू की सुनवाई,सरकार से पूछा…पढ़े पूरी खबर……

 

डेस्क :-ACB में सालों से लटके मामले अब हाईकोर्ट तक पहुंच गए हैं। एक पत्र को कोर्ट ने जनहित याचिका मानते हुए सुनवाई शुरू कर दी है। पत्र में प्रदेश के 90 अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस संबंध में कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। यह मामला उस समय सामने आया है जब राज्य में पहली बार भ्रष्टाचार के मामले में ADG स्तर के अधिकारी पर कार्रवाई चल रही है।

हाईकोर्ट ने एक पत्र पर स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। यह पत्र रायपुर के मोहम्मद गुलाम अली खान ने कोर्ट को लिखा था। इसमें बताया गया कि प्रदेश के करीब 90 प्रमुख अफसरों के खिलाफ ACB में लंबे समय से प्रकरण लंबित है और कार्रवाई नहीं की जा रही है। इनमें कई IAS स्तर के भी अफसर हैं। यह भी कहा गया कि भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों पर कार्रवाई न होने से वे विभागों में जमे हुए हैं और वेतन और अन्य सुविधाएं पा रहे हैं।

शासन ने मांगा समय :पिछली सुनवाई के दौरान कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, जस्टिस पीपी की डिवीजन बेंच ने सरकार से पूछा था की ऐसे लंबित मामलों में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं होने हुई और शासन इसमें क्या कर रहा है। 

इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेकरंजन तिवारी को एक सप्ताह में अंडरटेकिंग देने कहा था। दोबारा हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली तारीख तक जवाब पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई 28 जुलाई को रखी गई है।