'बच्चन पांडे की भौकाल लव स्टोरी' VIDEO: ‘बच्चन पांडे का नया गाना ‘हीर रांझणा’ हुआ रिलीज.... अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज की ट्रैजिक लव स्टोरी आई सामने.... रंगों और प्यार से सजी है केमिस्ट्री.... देखें VIDEO.....
Heer Raanjhana Song Bollywood News In Hindi Akshay Kumar Bachchan Pandey Jacqueline Fernandez




...
Heer Raanjhana song out now: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म ‘बच्चन पांडे' (Bachchhan Pandey) कुछ ही दिनों में सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। इस बीच फिल्म के अगले गाने हीर रांझणा (Heer Raanjhana) रिलीज हुआ है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे‘ (Bachchan Pandey) का इन दिनों जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट में फिल्म के सारे स्टार्स एक साथ नजर आए थे। ये फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का एक अलग ही लुक, प्रेजेंटेशन, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा।
अक्षय कुमार हर बार एक नए फिल्म और नए कॉन्सेप्ट के साथ लोगों के सामने आ जाते हैं। जब तक लोग उनकी पिछली फिल्म के हैंगओवर से बाहर आते हैं तब तक वो दूसरी फिल्म लेकर आ जाते हैं। मतलब, ये है कि वो अपने फैंस को इतना भी समय नहीं देना चाहते कि वो फिल्म को देखने के बाद बहुत ज्यादा दिनों तक याद रखें। उससे पहले ही उनकी दूसरी फिल्म सबके सामने आ जाती है। ‘बच्चन पांडे’ के ‘हीर रांझणा’ के गाने में चाहकर भी आप मिस नहीं कर सकते अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज की प्यार भरी केमिस्ट्री।
फिल्म का नया गाना ‘हीर रांझणा’ (Heer Ranjhana) रिलीज किया है। गाने में अक्षय जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक सॉन्ग के अंत में दोनों की लव स्टोरी में आई ट्रैजेडी पर से भी पर्दा उठाया गया है। गाने ‘हीर रांझणा’ को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। यहां तक कि रिलीज के कुछ ही घंटो के अंदर सॉन्ग को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यूज और पचास हजार से ज्यादा लाइक्ल मिल चुके हैं। गानें में जैकलिन द्वारा निभाय गए कैरेक्टर सोफी और बच्चन पांडे के बीच की लव स्टोरी को दिखाया गया।
वीडियो में दिखाया जाता है, बच्चन पांडे पहले ही नजर में सोफी पर दिल हार बैठता है और उसके करीब आन की कोशिश करता है। सोफी के कहने पर वह उसे राजस्थान के फेमस एडवेंचर्स से रुबरू कराता है। जिसके दौरान बच्चन पांडे सोफी को पैराशूट राइड, ऊंट की सवारी, मेले की सैर और फोक डांस एंजॉय करवाता है। दोनों एक दूसरे के करीब भी आ जाते हैं लेकिन तभी गाने के अंत में सोफी की डेड बॉडी नजर आती है जिस पर बच्चन चाकू से वार करता दिखता है।
Akshay Kumar, on Saturday, shared the new song of his upcoming film Bachchhan Paandey. The song titled ‘Heer Raanjhana’ is a romantic number sung by Arijit Singh and Shreya Ghoshal that gives a glimpse of Sofia (Jacqueline Fernandez) and Bachchhan Paandey’s love story. The song is a peak into Bachchhan Paandey’s past before he became a gangster.