CG- सरपंच मर्डर केस: सरपंच की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या.... सरपंच की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार.... दबंगों ने पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट.....




...
जांजगीर चाम्पा 14 दिसम्बर 2021। सरपंच की हत्या करने वाले 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सरपंच की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामला थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चाम्पा का है। ग्राम पंचायत भूतहा के आश्रित ग्राम छोटेरबेली के शासकीय भूमि पर गाँव के कुछ लोग अतिक्रमण कर धान की फसल बोये थे। जिसे बेजाकब्जाधारी काटने वाले थे। जिस पर ग्राम पंचायत भूतहा के सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा के द्वारा उक्त भूमि पर लगाये गये अवैध धान फसल को काटने से मना किया गया।
बेजा कब्जाधारियों 01. बोर्रा उर्फ रामकिशन मधुकर 02. बोर्रा का लड़का सोनू 03 अमृत मधुकर 04. छतराम काठले 05. लोकनाथ काठले 06. अमृत मधुकर का लडका संजय 07 पलटन काठले 08, गनेश राम 09. गंगाराम 10. बुड़गा उर्फ राजकुमार मुधकर 11. फूलचंद मधुकर सभी साकिनान छोटेरबेली के द्वारा एक राय होकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते जान से मारने के नियत से लाठी एवं लोहे के राड से सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गये।
मौके पर कोटवार घासीराम सिदार विक्रम प्रताप मरावी, श्याम कुमार सोनी, नरेश सिदार उपस्थित थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल थाना मालखरौदा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम छोटेरवेली पहुंचे और घायल सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल मालखरौदा लाये जहाँ सरपंच की हालत गंभीर होने से सिम्स बिलासपुर रिफर करने पर रास्ते में सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्रा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी पंच पति नरेश सिंह सिदार पिता रामसिंह सिदार उम्र 43 वर्ष साकिन छोटेरबेली के रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क. 385 / 2021 धारा 147,148, 149,506,302, 186, 188,427 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अलग-अगल टीम तैयार कर संभावति स्थानों में दबीश दी गई। दौरान दबिश आरोपीगण 01 रामकिशन उर्फ बोर्रा मधुकर पिता शिवनाथ मधुकर उम्र 46 वर्ष 02 अमृत मधुकर पिता सुधेराम मधुकर उम्र 46 वर्ष 03 पलटन काढले पिता चिल्हर काढले उम्र 75 वर्ष 04. बुढगा उर्फ राजकुमार मधुकर पिता शिवनाथ उम्र 38 वर्ष 05 फूलचंद मधुकर पिता शिवनाथ उम्र 51 वर्ष, 06. लक्ष्मी प्रसाद मधुकर पिता किशन मधुकर उम्र 22 वर्ष, 07. संजय मधुकर पिता अमृत लाल उम्र 20 वर्ष सभी साकिनान छोटेरखेली के मिले जिन्हें तत्काल पूछताछ कर हिरासत में लिया गया। विवेचना में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने एवं आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने पर आज दिनांक 14.12.2021 को विधंवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।