Heart Breaking Video: तेंदुए के जबड़े में दबी थी बंदरिया की लाश, मां से यूं चिपका दिखा बच्चा, देख रो पड़ेंगे आप.
Heart Breaking Video: The corpse of the monkey was buried in the jaws of the leopard, the child showing like this stuck to the mother, you will cry.




Dead Monkey With Baby:
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ (Wildlife) से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ में जंगली जानवरों के बीच रोमांचक लड़ाई देखने को मिलती है, तो कुछ वीडियो में जंगली जानवर एक-दूसरे का शिकार करते हुए नजर आते हैं. फिलहाल, जंगल की दुनिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दिल दहला देने वाला पल कैद हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी, तो मानो उनका दिल ही टूट गया. दरअसल, वीडियो में तेंदुए (Leopard) के जबड़े में एक बंदरिया (Monkey) की लाश दबी हुई नजर आती है, जबकि बच्चा अपनी मां की पेट से चिपका हुआ दिखाई देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि प्रकृति कभी-कभी अपना बेहद क्रूर रूप दिखाती है. (Heart Breaking Video)
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदरिया का शिकार करने के बाद तेंदुआ उसे अपने जबड़े में दबाकर चल रहा है. वहीं, बंदरिया का बच्चा मां की लाश से चिपका हुआ दिखाई देता है. यह पल वाकई में रुला देने वाला है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि बंदरिया का शिकार करते वक्त शायद तेंदुए की नजर बंदरिया से लिपटे उसके बच्चे पर नहीं गई होगी. हालांकि, डरे सहमे बच्चे का वीडियो लोगों का दिल तोड़ रही है. मां के मरने के बाद भी यह बच्चा उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. (Heart Breaking Video)
वीडियो में देखिए तेंदुए और बंदरिया का वीडियो