Health Tips: बिल्ली पालने से नहीं आएगा हार्ट अटैक! इंसान और बिल्ली का रिश्ता 9500 साल पुराना है....
Health Tips: Heart attack will not come by petting a cat! The relationship between man and cat is 9500 years old. Health Tips: बिल्ली पालने से नहीं आएगा हार्ट अटैक! इंसान और बिल्ली का रिश्ता 9500 साल पुराना है....




Cat Owners Have Lower Heart Attack Risk :
नया भारत डेस्क : आप अपनी बिल्ली को ढेर सारा प्यार, खेलने का समय और दावत देकर खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन क्या यह काम कर रहा है? दुनिया के कई देशों में बिल्ली (Cat) पालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. अमेरिका में करीब 8.5 करोड़ लोग अपने घरों में बिल्ली पाल रहे हैं. कई लोग बिल्लियों से काफी प्यार करते हैं और उन्हें बच्चों की तरह रखते हैं. ऐसे लोगों को अक्सर कैट लवर्स कहा जाता है. क्या आप जानते हैं कि बिल्ली पालने से इंसानों की हेल्थ पर गहरा असर होता है. अब तक कई स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि बिल्ली पालने वाले लोगों को हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा अन्य लोगों की अपेक्षा कम होता है. मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में भी कैट्स का अहम योगदान होता है आज आपको इससे जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें बताएंगे. (Cat Owners Have Lower Heart Attack Risk)
हजारों साल पुराना है इंसान और बिल्ली का कनेक्शन
मेडिकल न्यूज़ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इंसानों और बिल्ली का कनेक्शन करीब 9500 साल से ज्यादा पुराना है. इंसानों और बिल्लियों के बीच आपसी कनेक्शन के शुरुआती सबूत 5300 साल पहले चीन के क्वानहुकुन प्रांत के एग्रीकल्चर विलेज में मिले थे. इजिप्ट के लोग बिल्ली को डिवाइन एनर्जी का प्रतीक मानते थे. पेरिस स्थित फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च की डायरेक्टर डॉ. ईवा मारिया गीगल के मुताबिक बिल्लियों को सबसे पहले लोगों ने इसलिए पालतू बनाया था ताकि वे उनके अनाज के आसपास घूम रहे चूहों को खा सकें. धीरे-धीरे बिल्लियां इंसानों के आसपास के वातावरण में ढल गईं और दोनों के बीच कनेक्शन गहरा हो गया. (Cat Owners Have Lower Heart Attack Risk)
कैट ऑनर्स को कम होता है हार्ट अटैक का खतरा?
साल 2008 में अमेरिकन स्ट्रोक एसोसिएशन की इंटरनेशनल स्ट्रोक कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. इसमें एक रिसर्च प्रजेंट की गई थी, जिसमें शोधकर्ताओं ने बताया था कि बिल्ली पालने वाले लोगों को हार्ट अटैक का खतरा अन्य लोगों की अपेक्षा करीब 33% तक कम हो जाता है. बिल्ली पालने वाले लोगों का स्ट्रेस और एंजाइटी का स्तर भी कम हो गया, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर सकारात्मक असर देखने को मिला. यह स्टडी करीब 10 साल तक की गई थी और इसमें 4000 से ज्यादा अमेरिकी लोगों को शामिल किया था. (Cat Owners Have Lower Heart Attack Risk)
हेल्थ के लिए डॉग से ज्यादा फायदेमंद बिल्ली
इस रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ था कि डॉग (Dog) की अपेक्षा बिल्ली पालने वाले लोगों का स्ट्रेस लेवल और ब्लड प्रेशर कम रहता है. ऐसे लोगों का हार्ट रेट भी काफी बेहतर देखा गया. इसकी वजह यह बताई गई कि कुत्तों को ओनर्स के अटेंशन की जरूरत होती है, जबकि बिल्ली अपना ख्याल खुद रख सकती हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिलती है और वे बेहतर महसूस करते हैं. (Cat Owners Have Lower Heart Attack Risk)