स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने PM मोदी को दिखाया आईना : एक तीर से कई निशाने लगाए….मास्क को लेकर किया कमेंट वायरल हुआ…..जाने पूरा मामला……

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने PM मोदी को दिखाया आईना : एक तीर से कई निशाने लगाए….मास्क को लेकर किया कमेंट वायरल हुआ…..जाने पूरा मामला……

…….

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का एक टिवट खासा वायरल हो रहा है. मास्क पहनने का संदेश देते हुए उन्होंने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लिया है, वहीं दूसरी ओर उनके साथ खड़े यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाकी की अप्रत्यक्ष तौर पर तारीफ भी कर दी.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वे कानपुर मेट्रो का उदघाटन करते दिख रहे हैं. इसमें मोदी मेट्रो टिकट दिखाते हुए खड़े हैं लेकिन उन्होंने मास्क नही पहना है जबकि उनके पीछे खड़े यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाकी अधिकारियों ने मास्क पहन रखा है. 

 

कोरोना की तीसरी लहर जब सामने हो, तब इसे पीएम की बड़ी चूक कहा जा सकता है. नतीजन इस तस्वीर को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लपक लिया और उन्होंने तस्वीर को टिवट करते हुए संदेश भेज दिया. सिंहदेव ने लिखा कि 'मास्क का भरपूर उपयोग करें जैसा कि आजू बाजू और पीछे खड़े सभी व्यक्तियों ने किया है' इसके बाद यह टिवट वायरल हो गया. पक्ष और विपक्ष में कई लोगों ने कई तरह के कमेंटस किए. मोदी समर्थकों ने सिंहदेव को खासा ट्रोल भी किया.

जानते चलें कि सिंहदेव खुद काफी सतर्क रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री होने के कारण वे हमेशा मास्क लगाकर चलते हैं. चाहे विधानसभा हो या फिर डॉक्टरों की मीटिंग, वे हमेशा कपड़े का मास्क लगाए दिखते हैं. कई लोगों ने उनसे इसका कारण भी पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं कपड़े का मास्क पहनता हूं. एक बार जब वे किसी डॉक्टर्स के कार्यक्रम में थे तो मंच पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव अकेले शख्स थे जिन्होंने मास्क लगा रहा था लेकिन डॉक्टर्स बिना मास्क के थे. इसकी तारीफ भी खूब हुई थी.