शुष्क दिवस पर हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही,अवैध देशी शराब विक्रेता को किया गिरफ्तार.....




नयाभारत कोरबा 16अगस्त2022 ऑपरेशन निजात के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर कार्यवाही हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार जारी हैं, जहाँ पूरा देश कल आजादी का अमृत महोत्सव पूरे सिद्दत के साथ मना रहा था,वही कुछ लोग अवैध कार्यो को भी अंजाम दे रहे थे। हरदीबाजार पुलिस को 15/08/2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कॉलेज चौक हरदीबाजार के पास सुनील राठौर नामक व्यक्ति द्वारा अपने ठेला में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री कर रहा है ,सूचना मिलने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने टीम भेजा जो मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कि जहाँ सुनील राठौर के कब्जे से बोरी में रखी 40 पाव अवैध देशी शराब, प्रत्येक 180 एमएल वाली कांच की शीशी में भरी हुई कुल 7.2 लीटर कीमती 3,200/- रूपये बरामद हुई जिसे मौके पर सीलबंद कर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी सुनील कुमार राठौर पिता बैलिस्टर राठौर उम्र 40 वर्ष साकिन दर्राखांचा हरदीबाजार चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा के खिलाफ अपराध क्रमांक 360/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि. प्रदीप यादव,प्रआर. ओमप्रकाष बैस,प्रआर. ओमप्रकाष डिक्सेना,आरक्षक संजय चन्द्रा,कमल कैवर्त,प्रवीण राजवाड़े,मुकेश यादव, प्रफुल्ल साहू, गौकरण श्याम, हेमंत कुर्रे,भीषम नारंग, गौतम पटेल, महिला आरक्षक ममता दुबे की भूमिका रही।