Hair Care : आंवला, रीठा और शिकाकाई से बनाएं ये होममेड शैम्पू, 1 हफ्ते में ही रुक जाएगा बालों का झड़ना...

Hair Care: Make this homemade hairstyle with Reetha and Shikai, hair style will remain within 1 week... Hair Care : आंवला, रीठा और शिकाकाई से बनाएं ये होममेड शैम्पू, 1 हफ्ते में ही रुक जाएगा बालों का झड़ना...

Hair Care : आंवला, रीठा और शिकाकाई से बनाएं ये होममेड शैम्पू, 1 हफ्ते में ही रुक जाएगा बालों का झड़ना...
Hair Care : आंवला, रीठा और शिकाकाई से बनाएं ये होममेड शैम्पू, 1 हफ्ते में ही रुक जाएगा बालों का झड़ना...

Hair Care :

 

नया भारत डेस्क : बालों का झड़ना इन दिनों इतना कॉमन है कि हर कोई इससे परेशान है। लोग अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे से महंगे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपके बालों को मजबूत देने की बजाय और भी कमजोर बना देते हैं और बालों का टूटना नहीं रुकता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाना के लिए घर पर ही रीठा और शिकाकाई से नेचुरल शैम्पू बनाएं। (Hair Care)

बालों के लिए संजीवनी बूटी है रीठा और शिकाकाई

रीठा और शिकाकाई एक औषधीय जड़ी-बूटी है जो आपके कमजोर बालों को जड़ से मजबूत बनाती है। इनके इस्तेमाल से आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाएंगे साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जायेगा। जानें इनसे आप नेचुरल शैम्पू कैसे बना सकते हैं। (Hair Care)

नेचुरल शैम्पू के लिए सामग्री

  1. एक कप रीठा 
  2. एक कप शिकाकाई 
  3. आंवला 

घर पर आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू कैसे बनाएं?-

  • आप घर पर भी आसानी से आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू बना सकते हैं।
  • इसके लिए आप 5-6 रीठा की फली लें। 
  • इसमें 6-7 शिकाकाई के टुकड़े और आंवल को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 
  • अब सुबह इन सभी को उबालें। 
  • फिर ठंडा होने दें और ब्लेंड कर लें। 
  • इसके बाद इसे छान लें। 
  • अब आप इसका उपयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
  • आंवला, रीठा और शिकाकाई शैंपू का उपयोग बालों की चमक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। (Hair Care)

कैसे करें इस्तेमाल? 

इस शैम्पू को इस्तेमाल करने से 2 घंटे पहले अपने बालों की अच्छी तरह से ऑइलिंग कर लें। अब सबसे पहले अपने बालों को सादे पानी से भिगोए। अब आपने जो शैम्पू बनाया है उसे अपने बालों पर लगाएं। इसमें से फोम बहुत अच्छा निकलेगा और आपके बाल भी साफ़ हो जायेंगे। रीठा और शिकाकाई को आप किसी दुकान या ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। (Hair Care)