DSP को बनाया गया SI: सरकार का सख्त एक्शन, CM ने डिप्टी एसपी को दरोगा के पद पर किया डिमोट, जानें मामला....
Government strict action, CM demoted Deputy SP to the post of SI, Yogi Adityanath demotes DSP, makes him SI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिश्वत लेने वाले डीएसपी को सब इंस्पेक्टर (SI) बनाने का निर्देश दिया है. योगी सरकार ने आरोपी डीएसपी विद्या किशोर शर्मा को मूल पद बदलने का फैसला लिया है. डीएसपी शर्मा को दरोगा के पद पर तैनात किया जाएगा. घूसखोरी के आरोपी डिप्टी एसपी पर सीएम योगी ने सख़्त कार्यवाई की है. रामपुर में डीएसपी रहते हुए शर्मा पर घूसखोरी का आरोप लगा था.




Government strict action, CM demoted Deputy SP to the post of SI
Yogi Adityanath demotes DSP, makes him SI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिश्वत लेने वाले डीएसपी को सब इंस्पेक्टर (SI) बनाने का निर्देश दिया है. योगी सरकार ने आरोपी डीएसपी विद्या किशोर शर्मा को मूल पद बदलने का फैसला लिया है. डीएसपी शर्मा को दरोगा के पद पर तैनात किया जाएगा. घूसखोरी के आरोपी डिप्टी एसपी पर सीएम योगी ने सख़्त कार्यवाई की है. रामपुर में डीएसपी रहते हुए शर्मा पर घूसखोरी का आरोप लगा था.
डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा को 2021 में रामपुर में पोस्टेड किया गया था, जहां उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था. रामपुर सदर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी/उपाधीक्षक विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है. जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर एक्शन लिया गया है. उन्हें उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया था कि स्वामी विवेकानंद अस्पताल के संचालक विनोद यादव और तत्कालीन इंस्पेक्टर रामवीर यादव ने उसके साथ गैंगरेप किया.
इसमें पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस मामले में पांच लाख की घूस लेते हुए सीओ विद्या किशोर का एक वीडियो अफसरों के संज्ञान में आया. सीएम के आदेश पर शासन ने इसकी जांच करायी. एएसपी मुरादाबाद की जांच में सीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए. पांच लाख की घूस लेते हुए सीओ सिटी रहे विद्या किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ था. यही नहीं विद्या किशोर शर्मा पर गोकशी करने वालों को छोड़ने के लिए इंस्पेक्टर पर दबाव डालने का भी आरोप लगा था.