CG शिक्षक बांट रहे बच्चों को अजब-गजब ज्ञान VIDEO: वाह गुरुजी वाह.... मदर की स्पेलिंग modhar, ब्रदर की Bradhar, जनवरी की स्पेलिंग JANVARI.... शिक्षक सिखा रहे बच्चों को अनोखी इंग्लिश.... शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र मे हो रहा खिलवाड़?.... देखें VIDEO......




बलरामपुर-रामानुजगंज/ उज्जवल तिवारी। माता पिता अपने बच्चों को यह सोंच कर स्कूल भेजते हैं की वे पढ़ लिख कर खूब तरक्की करेंगे। लेकीन बच्चों का भविष्य निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही जब बच्चो को गलत शिक्षा देने में लगे हो। तो जरा सोचिए ये मासूम नौनिहाल अपना भविष्य कैसे गढ़ेंगे और कैसे आगे बढेंगे। बच्चों को शिक्षक पढाने मे जूटे अनोखी इंग्लिश। तस्वीरों मे जरा ध्यान से देखीये ये बलरामपुर जीले के प्राईमरी स्कूल बचवारी पारा के गुरूजी हैं और गुरू जी बच्चो को अंग्रेजी में मदर , फादर , और ब्रदर की स्पेलिंग याद करा रहे हैं।
लेकिन हैरानी की बात ये है की गुरूजी को खुद ही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है। अब जरा यहां भी देखीये वही गुरूजी कीस तरह से बच्चो को बाडी पार्टस का नाम रटवा रहे है। लेकिन स्पेलिंग यहां भी गलत थी। इतना ही नही इसी क्रम मे गुरूजी ने बच्चो को महीनो और जानवरो के नाम भी याद करा दिए। लेकिन अफसोस स्पेलिंग यहा भी गलत थी और बच्चे शिक्षक पर भरोसा कर कीस तरह गलत स्पेलिंग याद करने को मजबूर है। कोविड के संक्रमण काल मे सबसे ज्यादा बच्चों की पढाई प्रभावित हुयी है और जब दो साल बाद पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेंजना शुरू कीया तो शिक्षक बच्चो के भविष्य के सांथ खिलवाड़ करने मे कोई कसर नहीं छोंड़ रहे।
मामले मे शिक्षामंत्री का साफ तौर पर कहना है की कोरोना काल मे शिक्षकों पर जंग लग गया है जिसे वो हटायेंगे। लेकिन एक ओर सरकार प्रदेश मे 100% प्रशिक्षित शिक्षक होने की बात करती है और प्रतिवर्ष इनके प्रशिक्षण पर लाखों रूपये खर्च भी करती है तो क्या यही हैं छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित शिक्षक ?? संबंधित मामले मे विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देते नजर आ रहे है पर यहा बडा़ सवाल यह उठता है। की क्या सिर्फ एक शिक्षक पर कार्यवाही कर देने से इन मासूम बच्चो को सही शिक्षा मिल पायेगी। या जरूरत है सरकार को कुछ नया सोंचने का। जरा सोंचीये अगर ऐसे पढेगा तो कैसे बढेगा इंडिया।
देखें वीडियो