Gold-Silver Price: सोना 47 हजार रुपये के पार.... फटाफट कर लें खरीदारी.... जल्द बढ़ेंगे और अधिक दाम.... जानें सोना और चांदी का आज क्या है भाव.....

Gold-Silver Price: सोना 47 हजार रुपये के पार.... फटाफट कर लें खरीदारी.... जल्द बढ़ेंगे और अधिक दाम.... जानें सोना और चांदी का आज क्या है भाव.....


डेस्क। सोने-चांदी के दाम में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47,040 रुपये से बढ़कर 47,300 रुपये और चांदी की कीमत 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। जानकारों का मानना है कि इस साल के अंत सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में निवेशक 6 महीने की अवधि और स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो मुनाफा कमा सकते हैं। 

 

 

अगर सोने की निवेश की बात करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण गोल्ड की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। वहीं, सोने में सोमवार को हुई गिरावट के कारण हुए नुकसान की आज भरपाई हो गई है।  दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और परिवर्तन करने के कारण, सोने के आभूषण की कीमत पूरे भारत में भिन्न होती है, जो धातु का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है।

 

 


नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है। चेन्नई में इसे बढ़ाकर 45,660 रुपये कर दिया गया है। मुंबई में रेट 47,300 रुपये है। 24 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 260 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 48,300 रुपये हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 48,040 रुपये थी। चांदी पिछले कारोबार में 67,800 रुपये से 300 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।