CG पूर्व मंत्री को कोरोना : अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव…..दूसरी बार हुए कोरोना पॉजेटिव….मचा हड़कंप……डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ……पूर्व मंत्री ने की ये अपील……

CG पूर्व मंत्री को कोरोना : अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव…..दूसरी बार हुए कोरोना पॉजेटिव….मचा हड़कंप……डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ……पूर्व मंत्री ने की ये अपील……

..........

रायपुर 29 दिसंबर 2021। कोरोना का खौफ प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। आज कोरोना का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। खास बात ये है कि रायगढ़ में 40 नये मरीज एक साथ मिले हैं, जबकि रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर में भी कोरोना के आंकड़े बड़ी तेजी से बढ़े हैं। कोरोना के बढ़े आंकड़ों के बीच अब खास लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल दूसरी बार कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं।अमर अग्रवाल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। फिलहाल उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। फिलहाल डाक्टरों की निगरानी उनका इलाज रहा है ।

 

"पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर कहा - मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है चिकित्सकों की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।विगत दो-तीन दिनों में जो भी मेरे कांटेक्ट में आए हो सभी सेआग्रह हैं समय पर अपना परीक्षण करा लें ताकि समय पर आवश्यकता होने से उपचार हो जावे।आप सभी के स्नेह प्रेम से जल्द हीआपके बीच उपलब्ध हो सकूँगा"

 

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें निगरानी में ले लिया है। हालांकि अभी उनकी स्थिति सामान्य है। ऐसे में उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसी तरह एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हंै। साफ है कि अब स्थिति बिगड़ने लगी है। यदि अब भी सावधानी नहीं बरती गई तो जल्द ही तीसरी लहर तांडव मचा सकती है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना का डर लोगों में खत्म हो गया है। कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज करने के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

 

CG में आज राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 3, राजनांदगांव 5, बालोद 1, बेमेतरा 0, कबीरधाम 2, रायपुर 12, धमतरी 2, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 17, रायगढ़ 40, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 13, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 0, सूरजपुर 4, बलरामपुर 0, जशपुर 1, बस्तर 1, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 1, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ में आज 23 हजार 767 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.45 प्रतिशत

 

• आज 29 दिसम्बर की स्थिति में प्रदेश की पोजिटिविटी दर 0.45 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में हुए 23 हजार 767 सैंपलों की जांच में से 106 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

 प्रदेश के 14 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं

• प्रदेश में आज 29 दिसम्बर को 14 जिलों बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद,गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोंडागांव,दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामलानहीं आया है। बालोद, जशपुर, बस्तर एवं कांकेर से 01-01, कबीरधाम एवंधमतरी से 02-02, दुर्ग एवं कोरबा से 03-03, सूरजपुर से 04, राजनांदगांवसे 05 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-119 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।