Glenn Maxwell Vini Raman Marriage: भारतवंशी से शादी रचाएंगे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर.... ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय अंदाज में छपवाया शादी का कार्ड.... भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की फोटो भी दिखी.... एक्ट्रेस ने शेयर किया तमिल में छपा शादी का कार्ड.....
Glenn Maxwell Vini Raman Marriage Wedding invitation card viral Marriage Date Australia




...
डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वे भारतीय मूल की विनी रमन से शादी कर रहे हैं। विनी और मैक्सवेल की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह कार्ड पूरी तरह से भारतीय अंदाज में बनाया गया है और उसमें भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की फोटो भी दिख रही है।
खास बात यह है कि पूरा कार्ड तमिल भाषा में छपा है। अभिनेत्री कस्तूरी शंकर ने शादी के कार्ड की फोटो शेयर करते हुए बताया कि मैक्सवेल और विनी रमन 27 मार्च को शादी करेंगे। यह शादी तमिल ब्रांम्हणों के रीति रिवाजों के अनुसार होगी। कस्तूरी शंकर ने लिखा "ग्लेन मैक्सवेल विनी रमन से शादी कर रहे हैं। पारंपरिक तमिल मुहूर्त पत्रिका के अनुसार, हम कह सकते हैं कि यह शादी तमिल रीति रिवाजों से होगी। क्या इसाई रीति रिवाजों से भी शादी होगी। बधाई हो ग्लेन और विनी।"
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले रीटेन किया था। वह फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेल रहे हैं। शुरुआत दो मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले मैच में उन्होंने सात और दूसरे मैच में 15 रन का स्कोर बनाया। हालांकि, कंगारू टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा मैच जीतने पर सीरीज अपने नाम कर लेगी।
मैक्सवेल ने 116 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 3230 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 81 टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में 1866 रनों का योगदान दिया है। अहम बात यह है उनका स्ट्राइक रेट। वनडे में यह 125.43 का है और T20I में 155.37 का रहा है। विनी रमन की रिश्तेदार नंदिनी सत्यमूर्ति ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र की खबर को ट्वीट किया। उस खबर में लिखा था, विनी के माता-पिता द्वारा दिया गया तम्ब्रह्म (तमिल ब्राह्मण) शैली का निमंत्रण उनके तमिल/वैष्णव संस्कृति के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि का प्रतीक है। हां, वे मैक्सवेल और विनी के लिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की योजना बना रहे हैं।