CG- नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार: नाटक देखने के बहाने बुलाया.... फिर शादी का वादाकर जबरदस्ती 5 दिन तक शारीरिक संबंध बनाया.... फिर जो हुआ.... नाबालिग को धोखा देने वाला गया जेल.....

CG- नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार: नाटक देखने के बहाने बुलाया.... फिर शादी का वादाकर जबरदस्ती 5 दिन तक शारीरिक संबंध बनाया.... फिर जो हुआ.... नाबालिग को धोखा देने वाला गया जेल.....

रायगढ़। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र का मामला है। थाना लैलूंगा क्षेत्र की रहने वाली बालिका अपने परिजनों के साथ पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द (थाना धरमजयगढ़) आकर ग्राम ठाकुरपोडी थाना कापू के नोहर साय मांझी (18 वर्ष) द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। बालिका बताई कि नोहर साय की नजदीकी रिस्तेदार का विवाह इसके गांव में हुआ है। नोहर साय का इसके गांव आना जाना था, जिससे 02 साल से जान परिचय था। 

दोनों आपस में बातचीत करते थे, नोहर साय शादी करूंगा कहता था, जिसे नाबालिग होना बताई थी। दिनांक 14.10.2021 को नोहरसाय मांझी मोबाइल पर कॉल कर नाटक देखने बाकारूमा बुलाया था, तब सहेलियों के साथ नाटक देखने गई थी। बाकारूमा पुलिया के पास नोहर साय माझी मिला और शादी करूंगा कहकर सुनसान जगह पर ले जाकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया और पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर अपने गांव ठाकुरपोडी ले गया और 5 दिन तक रखा। दिनांक 18.10.2021 को बालिका  अपने माता-पिता को फोन से बताई। 

तब माता-पिता लेने पहुंचे, जिन्हें घटना बताई। घर पर सलाह मशवरा के बाद दिनांक 23.10.2021 को बालिका अपने परिजनों के साथ थाना धर्मजयगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जहां बिना नंबरी अपराध दर्ज कर असल घटना स्थल चौकी रैरुमाखुर्द होने पर अपराध डायरी चौकी भेजा गया।बालिका के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 231/2021 धारा 363,366,376 IPC 4,6 पास्को एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। अपराध कायमी के बाद चौकी प्रभारी रैरूमा उप निरीक्षक जेम्स कुजूर अपने स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी के लिये कापू रवाना हुये, आरोपी की कापू में पतासाजी कर गिरफ्तार कर चौकी लाया गया है। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।