सामान्य अवकाश घोषित: इस तारीख को श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए रहेगा अवकाश... आदेश हुआ जारी.....

General Holiday Declared, Order Issued डेस्क। कोण्डागांव और कोरिया में त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन हेतु 09 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। बिलासपुर में विष्णु नगर वार्ड अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। 

सामान्य अवकाश घोषित: इस तारीख को श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए रहेगा अवकाश... आदेश हुआ जारी.....
सामान्य अवकाश घोषित: इस तारीख को श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए रहेगा अवकाश... आदेश हुआ जारी.....

General Holiday Declared, Order Issued

 

डेस्क। कोण्डागांव और कोरिया में त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन हेतु 09 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। बिलासपुर में विष्णु नगर वार्ड अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। 

 

कोरिया

 

त्रिस्तरीय पंचायत के उपनिर्वाचन 2022-23 हेतु कार्यक्रम जारी किये गये है। जिसके अनुसार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत जगतपुर, नगर, उमझ्ार, बिशुनपुर, जूनापारा, रटगा, सरडी, खरबत, चेरवापारा, आनी, उरूमदुगा, जामपारा, केनापारा, जनकपुर, रामपुर ज, तलवापारा, ओड़गी, सागरपुर, आमगांव, फूलपुर, सलका, भण्डारपारा, गदबदी, सारा, सलबा, अमरपुर, पोटेडांड, डोहड़ा, मनसुख एवं चिल्का में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 एवं ग्राम पंचायत खोंड में सरपंच, वार्ड क्रमांक 10, 14, 20 में पंच एवं ग्राम पंचायत उरूमदुगा के वार्ड क्रमांक 06 में पंच  पदों हेतु मतदान 09 जनवरी 2023 को किया जाना है। उक्त मतदान दिवस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

 

कोण्डागांव में सरपंच हेतु निराछिन्दली, तौरेंगा, बांसकोट में 09 जनवरी को होगा मतदान

 

त्रिस्तरीय पंचायत के उपनिर्वाचन 2022-23 हेतु कार्यक्रम जारी किये गये है। जिसके अनुसार विकासखण्ड केशकाल के ग्राम पंचायत निराछिन्दली, माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तौरंेगा एवं विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत बांसकोट के एक-एक सरपंच पदों हेतु मतदान 09 जनवरी 2023 को किया जाना है। उक्त मतदान दिवस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

 

बिलासपुर में विष्णु नगर वार्ड अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर में संपन्न होने वाले पार्षद पद का उप निर्वाचन 2022-23 का मतदान 9 जनवरी 2023 को होगा। वार्ड क्र. 16 की सीमा में आने वाले समस्त कारखानों अथवा स्थापनाओं में कारखाना अधिनियम 1948 एवं दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आते हैं, में कार्यरत श्रमिक एवं कर्मचारियों को मतदान करने हेतु अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु 2-2 घण्टे का अवकाश तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी गई है।